
- भाजपा नेता भी हुए शामिल, प्रशासन से आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की
इंदौर (Indore)। सफाई मित्रों को लेकर अपशब्द कहने वाले मौलवी पर भले ही एफआईआर कर ली हो, लेकिन कर्मचारी संगठन और भाजपा नेता अब उक्त मौलवी पर रासुका के तहत कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। कल इसको लेकर चंदन नगर क्षेत्र में एक मार्च निकाला गया।
कल भी सफाई मित्रों ने प्रदर्शन किया था। वहीं शाम को एक मार्च निकाला गया और राजमोहल्ला चौराहा पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, प्रदीप नायर, गोपाल अग्रवाल, रूपेश सोलंकी एवं वाल्मीकि समाज के अभिषेक करोसिया सहित सफाई मित्र शामिल हुए। आरोपी द्वारा सामाजिक वैमनस्य बढ़ाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है, लेकिन अब सफाई मित्र उस पर रासुका की कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। कल आयोजित प्रदर्शन में कहा गया कि इस प्रकार की अभद्र भाषा का उपयोग करने वाला मौलवी यानी शिक्षक बच्चों को क्या शिक्षा देता होगा? ऐसे लोग समाज को बांटने का काम करते हैं और समाज में कटुता का भाव फैलाते हैं। सफाई मित्रों की मांग थी कि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर प्रशासन को कड़ा संदेश देना चाहिए।