
रियो डी जेनेरियो। ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो (Brazilian President Jair Bolsonaro) मुसीबत में घिर गए हैं। उनके खिलाफ सर्वोच्च अदालत (supreme court) के वैक्सीन डील मामले (vaccine deal case) में आपराधिक जांच की अनुमति (criminal investigation allowed) देने के बाद देशव्यापी प्रदर्शन (nationwide demonstration) शुरू हो गए हैं।
ब्राजील के चालीस शहरों में हजारों लोगों ने प्रदर्शन में भाग लिया। उनकी मुख्य मांग राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने की थी। प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति बोलसोनारो को ब्राजील में कोरोना से हुई हर मौत का भी जिम्मेदार मान रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यदि मरने वालों के लिए एक-एक मिनट का भी मौन रखा जाए तो जून 2022 तक मौन रखने का सिलसिला बंद नहीं होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved