img-fluid

ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन

July 05, 2021

रियो डी जेनेरियो। ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो (Brazilian President Jair Bolsonaro) मुसीबत में घिर गए हैं। उनके खिलाफ सर्वोच्च अदालत (supreme court) के वैक्सीन डील मामले (vaccine deal case) में आपराधिक जांच की अनुमति (criminal investigation allowed) देने के बाद देशव्यापी प्रदर्शन (nationwide demonstration) शुरू हो गए हैं।
ब्राजील के चालीस शहरों में हजारों लोगों ने प्रदर्शन में भाग लिया। उनकी मुख्य मांग राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने की थी। प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति बोलसोनारो को ब्राजील में कोरोना से हुई हर मौत का भी जिम्मेदार मान रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यदि मरने वालों के लिए एक-एक मिनट का भी मौन रखा जाए तो जून 2022 तक मौन रखने का सिलसिला बंद नहीं होगा।



ज्ञात हो कि शुक्रवार को देश की सर्वोच्च अदालत ने वैक्सीन डील की जांच के आदेश दिए हैं। यह मामला उस समय शुरू हुआ था, जब स्वास्थ्य मंत्रालय के आयात विभाग के प्रमुख रिकार्डो मिरांडा ने यह आरोप लगाया था कि उन पर भारत से कोवैक्सिन के दो करोड़ टीकों का आयात करने के लिए अनुचित दबाव का सामना करना पड़ा। मिरांडा ने सीनेट समिति के सामने पेश होने के बाद कई आरोप लगाए हैं। अब इस मामले में जेयर बोलसोनारो को ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

Share:

  • बांग्लादेश के संविधान में सेक्युलरिज्म का इस्लाम से कोई टकराव नहीं: शेख हसीना

    Mon Jul 5 , 2021
    ढाका। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina) ने कहा है कि बांग्लादेश के संविधान (constitution of bangladesh) में सेक्युलरिज्म (Secularism) का इस्लाम से कोई टकराव नहीं(no conflict with islam) है.. और बेहतर होगा कि संसद में ऐसी बातें न कही जाएं। शेख हसीना बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी Bangladesh Nationalist Party (BNP) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved