
ग्वालियर। ग्वालियर में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 166 संदिग्ध मरीजों के सैपलों की जांच में 56 के डेंगू होने की पुष्टि हुई है। इनमें ग्वालियर के 46 और 10 मरीज मुरैना भिंड धौलपुर और दतिया के शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 1980 हो गई है। वहीं अब तक 6 मरीजों की डेंगू से मौत हो गई है।
आपको बता दें जिले में डेंगू के बेकाबू होते हालातों के मद्देनजर हाईकोर्ट ने भी सख्ती दिखाई है। हाईकोर्ट ने नोटिस देकर जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक और सीएमएचओ को शपथ पत्र के साथ तलब किया है। हाईकोर्ट ने नोटिस में दोनों अधिकारियों को न्यायालय में उपस्थित होकर डेंगू की रोकथाम के लिए किए गए कार्यों का शपथ पत्र देने कहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved