
आगरा। उत्तर प्रदेश (UP) के आगरा(Agra) में डेंगू ( dengue) और वायरल बुखार (viral fever) से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. सरकारी और प्राइवेट अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं. शहर से लेकर गांव तक में मरीज हैं. हालात इस कदर खराब हो चले हैं कि आईवी फ्लूड्स(IV fluids) यानी ग्लूकोज की बोतलों की भी भारी कमी (huge shortage of glucose bottles) हो गई है. नतीजा ये है कि लोग ऊंचे दामों पर ग्लूकोज की बोतल खरीदने को मजबूर(buy glucose bottle at high prices) हैं.
होलसेल में 12 रुपये में मिलने वाली ग्लूकोज(glucose) की प्लास्टिक की बोतल अब 16 रुपये में मिल रही है, जबकि कांच की बोतल की कीमत बढ़कर 20 रुपये हो गई है. ग्लूकोज(glucose) की बोतल की खपत 5 गुना बढ़ गई है. सितंबर-अक्टूबर में पिछले सालों में आगरा में 1 लाख ग्लूकोज की बोतल की खपत होती थी, लेकिन इस साल ये खपत 5 गुना तक बढ़ गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved