
आगर मालवा। जिम्मेदारों द्वारा डेंगू मच्छर मारने के लिए सार्थक कदम नहीं उठाए जाने के कारण जिले में लगातार डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार देर शाम और बुधवार सुबह आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में भी 23 नए पॉजीटिव मरीज मिले हैं जिसमें आगर नगर के जिसमें बच्चों की संख्या अधिक है।
इनको मिलाकर अब जिले में डेंगू पॉजेटिव मरीजों की संख्या 88 हो गई है, जिनमें दो की मौत भी शामिल है। ऐसे में लगातार बढ़ रहे डेंगू मरीजों को देखते हुए लगता है कि डेंगू मच्छर मारने के लिए जिले में जिम्मेदार किसी प्रकार से कोई सार्थक कार्य नहीं कर पा रहे हैं, यही कारण है कि जिले में ऐसे मरीज मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। इस दिशा में कारगर कदम नहीं उठाने के कारण जिले में स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है और लोगों में भय का वातावरण भी निर्मित होने लगा है। जिले में जिस प्रकार से डेंगू मरीज मिल रहे है उससे ना सिर्फ प्रशासन को बल्कि लोगों को भी जागरूक होना चाहिए और डेंगू पनपने के कारक लार्वा को नष्ट कर अपनी सुरक्षा करने की दिशा में कदम उठाना चाहिए। प्रशासन अपनी जगह कार्य कर रहा है इसको रोकने के लिए लोग जागरूक हो और इस मच्छर के पनपने का कारक लार्वा को अपने घरों ओर आसपास से नष्ट करना चाहिए। डाक्टरों के अनुसार डेंगू के बचाव के लिए डेंगू को रोकना और काटने से रोकना दोनों जरूरी हैं। कहीं भी खुले में पानी रुकने या जमा न होने दें। साफ पानी भी गंदे पानी जितना ही खतरनाक है। पानी पूरी तरह ढककर रखें। कूलर, बाथरूम, किचन आदि में जहां पानी रुका रहता है वहां दिन में एक बार मिट्टी का तेल डाल दें। ऐसा करने से उनमें मच्छरों के अंडे उत्पन्न नही होंगे। कूलर का इस्तेमाल बंद कर दें। अगर नहीं कर सकते तो उसका पानी रोज बदलें और उसमें ब्लीचिंग पाउडर या बोरिक एसिड जरूर डालें।
प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा सर्वे
डेंगू मरीजों की संख्या ना बढे और लोग एहतियात का पालन करे, इसके लिए स्वास्थ्य अमला बुधवार को प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण कर लार्वा सर्वे करता नजर आया, इस दिन सर्वे के दौरान अमले को अनेक जगह लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा, लेकिन अमले द्वारा लार्वा सर्वे कर कहीं कई दिनों से जमा पानी टैंक खाली करवाया, तो कहीं घर के उपर बर्तनों में जमा बारिश का पानी खाली कराते दिखाई दिए। उन्होंने डेंगू से बचने के लिए ना सिर्फ लोगों को जानकारी दी, बल्कि समझाईश के बाद भी नहीं मानने पर जबरजस्ती लार्वा सर्वे भी किया।
इनका कहना
डेंगू मच्छर के प्रभाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर पर लार्वा सर्वे कर लोगों को जागरूक कर रहा है और मच्छर मारने के लिए दवाओं का छिडकाउ कर रहा है, लोग भी इस दिशामें जागरूक हो और अपने घरों और आसपास जमा पानी ना होने दे।
एस.एस. मालवीय, सीएमएचओ आगर
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved