
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में सर्दी (Winter) और घने कोहरे (Dense Fog) ने जनजीवन पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। हालात यह हैं कि रीवा में सुबह के वक्त 50 मीटर के आगे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा। रविवार को ग्वालियर समेत प्रदेश के 18 शहर घने कोहरे की गिरफ्त में रहे, जबकि कई इलाकों में मध्यम स्तर का कोहरा दर्ज किया गया। शनिवार को शहडोल जिले के कल्याणपुर में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है। प्रदेश में पहली बार पारा 3 डिग्री से नीचे पहुंचा है।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार सुबह ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, शहडोल, उमरिया और कटनी में घना कोहरा छाया रहा। वहीं भोपाल, शाजापुर, देवास, सीहोर, रायसेन और विदिशा में मध्यम कोहरा दर्ज किया गया, जहां दृश्यता 2 से 4 किलोमीटर तक सीमित रही।
कोहरे का सबसे ज्यादा असर रेल यातायात पर देखने को मिल रहा है। दिल्ली और उत्तर भारत से मध्यप्रदेश आने वाली ट्रेनों की रफ्तार थम गई है। मालवा एक्सप्रेस, झेलम, शताब्दी, सचखंड और पंजाब मेल जैसी कई ट्रेनें 6 से 8 घंटे तक देरी से चल रही हैं। भोपाल में मालवा एक्सप्रेस का निर्धारित समय सुबह 7:25 बजे था, लेकिन शनिवार को यह दोपहर करीब डेढ़ बजे पहुंची। देरी का असर उज्जैन और इंदौर तक पड़ा, जहां ट्रेन अपने तय समय से कई घंटे बाद पहुंची।
लगातार बन रही कोहरे की स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने ट्रैवल, स्वास्थ्य और कृषि से जुड़ी एडवाइजरी जारी की है। जिसके अनुसार अनावश्यक सफर से बचें वाहन चलाते समय फॉग लैंप और लो बीम हेडलाइट का इस्तेमाल करें। धीमी गति से ड्राइव करें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें।स्वास्थ्य पर भी असर, सतर्क रहने की जरूरत।तेज ठंड और कोहरे के कारण सर्दी-खांसी, फ्लू और सांस संबंधी दिक्कतों का खतरा बढ़ गया है। विशेषज्ञों के अनुसार कोहरे में मौजूद प्रदूषक फेफड़ों की कार्यक्षमता को प्रभावित कर सकते हैं।लोगों को सिर, गर्दन और हाथ-पैर ढंककर रखने, मास्क पहनने और विटामिन-सी युक्त आहार लेने की सलाह दी गई है। किसानों के लिए भी अलर्ट लंबे समय तक कोहरे से फसलों में नमी बढ़ने और रोग लगने की आशंका है। मौसम विभाग ने टमाटर, मिर्च, फूलगोभी और सरसों की फसल पर विशेष निगरानी रखने की सलाह दी है। पशुपालकों को पशुशालाओं में वेंटिलेशन बनाए रखने को कहा गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved