img-fluid

बीजिंग में लंबे समय बाद घनी धुंध की वापसी, AQI 215 के स्तर पर पहुंचा

December 19, 2025

बीजिंग। चीन (China) की राजधानी बीजिंग (Capital Beijing) में लंबे समय बाद एक बार फिर घनी धुंध और प्रदूषण (Dense Fog and Pollution) की वापसी हुई है। 18 दिसंबर 2025 को वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index-AQI) 215 के ‘बेहद अस्वास्थ्यकारी’ स्तर तक पहुंच गया, जो वर्षों की सफाई मुहिम के बाद दुर्लभ घटना मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि सर्दियों की ठंडी हवा और स्थिर मौसम ने प्रदूषकों को फंसाकर स्मॉग पैदा कर दिया है। चीन की राष्ट्रीय वेधशाला ने ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है, जिसमें बीजिंग समेत कई क्षेत्रों में भारी धुंध की चेतावनी दी गई है।


बीजिंग में गुरुवार को घनी धुंध
चीन की राष्ट्रीय वेधशाला के अनुसार, राजधानी बीजिंग में गुरुवार को घनी धुंध छाई रही। इस कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बढ़कर 215 के स्तर पर पहुंच गया, जिसे ‘बेहद अस्वास्थ्यकारी’ श्रेणी में माना जाता है। दरअसल, बीजिंग में वर्षों से हवा साफ करने के लिए बड़े अभियान चलाए गए हैं, जिसके बाद प्रदूषण का इतनी तेजी से बढ़ना अब दुर्लभ हो गया है। चीन की राष्ट्रीय वेधशाला ने बुधवार को ‘येलो अलर्ट’ जारी किया था, जिसमें देश के कुछ हिस्सों में भारी धुंध फैलने की चेतावनी दी गई थी।

वेधशाला के अनुसार, हेबेई, बीजिंग, तियानजिन, हेनान, अनहुई, जियांग्सू, हुबेई, सिचुआन बेसिन और चोंगकिंग में गुरुवार को भारी धुंध छाए रहने का अनुमान है। गौरतलब है कि बीजिंग में प्रदूषित वायु गुणवत्ता के साथ ऐसी धुंध इन दिनों कम ही देखने को मिलती है, जबकि पहले यहां भारी प्रदूषण आम था। सरकार ने 2016 में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए थे, जिनमें भारी प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों को बंद करना या उन्हें स्थानांतरित करना शामिल था। इसके लिए अरबों डॉलर की राशि खर्च की गई।

अधिकारियों के मुताबिक, सर्दियों में शहर की कोयले से चलने वाली सार्वजनिक हीटिंग व्यवस्था को प्राकृतिक गैस या बिजली आधारित हीटिंग से बदल दिया गया, जिस पर एक अरब डॉलर से अधिक खर्च हुआ और इससे प्रदूषण के स्तर को काफी कम करने में मदद मिली।

Share:

  • Russia-Ukraine War: दोनों देशों ने खोए हजारों सैनिक और नागरिक, अरबों डॉलर के इंफ्रास्ट्रक्चर नष्ट

    Fri Dec 19 , 2025
    मास्को। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग (Russia Ukraine War) के कुछ ही हफ्तों में 4 साल पूरे हो जाएंगे। इन सालों में दोनों देशों ने अपने हजारों सैनिकों और नागरिकों को खो दिया है। वहीं अरबों डॉलर के इंफ्रास्ट्रक्चर नष्ट (Billions dollars worth Infrastructure destroyed) हो चुके हैं। अब इस युद्ध को लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved