
पटना । बिहार सरकार के सात नए मंत्रियों के बीच (Among Seven New Ministers of Bihar Government) विभागों का बंटवारा हो गया (Departments Divided) । नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल हुए संजय सरावगी को राजस्व और भूमि सुधार मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है। इसकी अधिसूचना मंत्रिमंडल सचिवालय ने जारी कर दी ।
नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा करने के लिए कई पुराने मंत्रियों का विभाग भी बदला गया है। पहले जो मंत्री एक से अधिक विभाग संभाल रहे थे, अब उनके कुछ विभागों को नए मंत्रियों के बीच बांटा गया है। मंत्रिमंडल सचिवालय की अधिसूचना के मुताबिक, बुधवार को मंत्री पद की शपथ लेने वाले संजय सरावगी को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दायित्व सौंपा गया है। वहीं, सुनील कुमार को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
राजू कुमार सिंह को पर्यटन, मोती लाल प्रसाद को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा विजय कुमार मंडल को आपदा प्रबंधन का दायित्व सौंपा गया है। कृष्ण कुमार मंटू को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का दायित्व और जीवेश कुमार मिश्रा को नगर विकास और आवास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। मंत्रिमंडल सचिवालय के मुताबिक, मंत्री विजय कुमार सिन्हा के कार्यों को संशोधित करते हुए उन्हें कृषि और खान एवं भूतत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह मंत्री प्रेम कुमार को सहकारिता विभाग, मंगल पांडेय को स्वास्थ्य और विधि विभाग तथा नीतीश मिश्रा को उद्योग विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा पूर्व से आवंटित विभागों में संशोधन करते हुए मंत्री नितिन नबीन को पथ निर्माण विभाग और मंत्री संतोष कुमार सुमन को लघु संसाधन विभाग का दायित्व सौंपा गया है। इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया था। इसके तहत सात नए मंत्री बनाए गए थे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved