img-fluid

कार्यपालन यांत्रियों की शिकायत समाधान के लिए झोन पर तैनाती

May 27, 2025

  • बत्ती गुल की शिकायतों से बिजली कंपनी के हाथ-पैर फूले

इन्दौर। एक महीने से बत्ती गुल की समस्या से शहर में हालाकान मचा हुआ है। आमजन की शिकायतें ओर मेंटेनेंस के नाम अंधेरा लगातार जारी है। अधिकारी और इंजीनियरों में तालमेल भी कम ही नजर आ रहा है। अब बिजली कंपनी ने बढ़ती शिकायतों से निपटने के लिए हर झोन पर शहर के पांचों कार्यपालन यात्रियों को शिकायत निवारण समाधान के लिए तैनाती कर दी है। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर उपभोक्ताओं की शिकायतों का जोन स्तर पर कार्यपालन यंत्रियों की मौजूदगी में समाधान कराने की विशेष व्यवस्था की गई है। शहर के पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण और मध्य शहर संभाग के कार्यपालन यंत्री (डीई) संबंधित झोन में सप्ताह में एक बार शिकायतों को सुनेंगे व समाधान करेंगे।


सत्यसांई झोन सोमवार शाम 4 से 5, गोयल नगर झोन मंगलवार 3 से 4, खजराना मंगलवार 4.30 से 5.30, मनोरमागंज बुधवार 4 से 5, तिलक नगर गुरुवार 4 से 5, ओपीएच पूर्व शुक्रवार 4 से 5, संगम नगर सोमवार 4 से 5, कालानी नगर मंगलवार 4 से 5, एयरपोर्ट जोन बुधवार 4 से 5, जीपीएच गुरुवार 4 से 5, सुभाष चौक शुक्रवार 4 से 5, सांवेर रोड सोमवार 4 से 5.30, महालक्ष्मी नगर मंगलवार 4 से 5.30, इलेक्ट्रानिक कॉम्प्लेक्स बुधवार 4 से 5.30, मालवा मिल गुरुवार 4 से 5.30, अरण्य नगर जोन शुक्रवार 11 से 12.30, सुखलिया शुक्रवार 4 से 5.30, विजय नगर शनिवार 11 से 12.30 तक शिकायत सुनी जाएगी। दक्षिण क्षेत्र के नवलखा जोन सोमवार, डेली कालेज में मंगलवार, ओपीएच साउथ बुधवार, यूनिवर्सिटी गुरुवार, मैकेनिक नगर जोन इन सभी झोन में शाम 4 से 5.30 तक शिकायत सुनने की विशेष व्यवस्था रहेगी। इसी तरह अन्नपूर्णा जोन में सोमवार शाम 4 से 5, गुमाश्ता नगर मंगलवार 4 से 5, सिरपुर जोन मंगलवार 5 से 6, राजमोह्ल्ला बुधवार 4 से 5, हवा बंगला जोन गुरुवार 4 से 5, राजेंद्र नगर गुरुवार 5 से 6, राऊ शुक्रवार 4 से 5 बजे तक शिकायतों की सुनवाई होगी।

Share:

  • राजस्थान में 10वीं बोर्ड की कॉपी चेक करता दिखा दुकानदार; वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई

    Tue May 27 , 2025
    नई दिल्‍ली । सोशल मीडिया(Social media) पर परचून की दुकान(Grocery Store) पर बैठकर बोर्ड की कॉपी(copy of the board) जांचते हुए दुकानदार की एक वीडियो तेजी से वायरल(The video is rapidly going viral) हो रही है। वीडियो राजस्थान की एक दुकान का है, जहां कॉपी चेक करता व्यक्ति कोई टीचर नहीं है, फिर भी दनादन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved