img-fluid

अमेरिका से 104 भारतीयों का निर्वासन कोई नई बात नहीं – विदेश मंत्री एस जयशंकर

February 06, 2025


नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) ने कहा कि अमेरिका से 104 भारतीयों का निर्वासन (Deportation of 104 Indians from America) कोई नई बात नहीं (Is Nothing New) । विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि अमेरिका की तरफ से अवैध भारतीय प्रवासियों को निर्वासित करने की प्रक्रिया कोई नई बात नहीं है, बल्कि यह कई वर्षों से चल रही है।


विदेश मंत्री ने कहा, “यह सभी देशों का दायित्व है कि यदि उनके नागरिक विदेश में अवैध रूप से रहते पाए जाते हैं तो उन्हें वापस ले लिया जाए।” उन्होंने कहा, “हम अमेरिकी सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वापस लौटने वाले निर्वासितों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न हो।”

बता दें 104 अवैध भारतीय अप्रवासियों के पहले जत्थे को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार को पंजाब के अमृतसर पहुंचा। इनमें सबसे ज्यादा 33-33 लोग हरियाणा और गुजरात से हैं। कुल 30 निर्वासित लोग पंजाब के निवासी थे। अमेरिकी सेना का सी-17 विमान कड़ी सुरक्षा के बीच श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरा। इनमें उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से तीन-तीन और चंडीगढ़ से दो लोग हैं। निर्वासित लोगों में 25 महिलाएं और 12 नाबालिग शामिल हैं, जिनमें सबसे कम उम्र का यात्री सिर्फ चार साल का है। 48 लोग 25 साल से कम उम्र के हैं।

मंगलवार को टेक्सास से उड़ान भरने वाले इस विमान में 11 चालक दल के सदस्य और निर्वासन प्रक्रिया की निगरानी करने वाले 45 अमेरिकी अधिकारी भी सवार थे। प्यू रिसर्च सेंटर के आंकड़ों के अनुसार, भारत से लगभग 7,25,000 अवैध अप्रवासी अमेरिका में रहते हैं, जिससे यह मेक्सिको और अल साल्वाडोर के बाद अनधिकृत अप्रवासियों की तीसरी सबसे बड़ी आबादी वाला देश बन गया है।

Share:

  • अमेरिका से डिपोर्ट हुए 'भारतीयों के साथ अमानवीय व्यवहार' पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने

    Thu Feb 6 , 2025
    नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर (Congress MP Manickam Tagore) ने अमेरिका से डिपोर्ट हुए ‘भारतीयों के साथ अमानवीय व्यवहार’ पर (On ‘inhuman treatment of Indians deported from America’) लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया (Given notice of adjournment motion in Lok Sabha) । उधर कन्याकुमारी से सांसद विजय वसंत ने मछुआरों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved