
सीतापुर । उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) ने उत्तर प्रदेश के सीतापुर में लोकमाता अहिल्याबाई की पुनर्निर्मित प्रतिमा का (Renovated Statue of Lokmata Ahilyabai in Sitapur Uttar Pradesh) लोकार्पण किया (Inaugurated) । यह प्रतिमा नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के नेत्र अस्पताल चौराहे के पास स्थापित की गई है।
लोकार्पण के बाद डिप्टी सीएम सीधे जिला अस्पताल पहुंचे, जहां अव्यवस्थाओं को देखकर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने इमरजेंसी वार्ड में एयर कंडीशनर (एसी) बंद पाया, जिस पर उन्होंने तत्काल इसे चालू करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। वार्ड से बाहर निकलते ही उन्होंने देखा कि एग्जॉस्ट फैन गायब हैं, जिसके लिए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) को जमकर फटकार लगाई। इसके अलावा, अग्निशामक यंत्रों की खराब स्थिति पर भी नाराजगी जताते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए।
अस्पताल परिसर और ओपीडी वार्ड के पीछे चैनल की ओर गंदगी देखकर उन्होंने साफ-सफाई पर जोर दिया और संबंधित अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान अस्पताल परिसर में हड़कंप मचा रहा। इसी बीच, एक बुजुर्ग और दिव्यांग व्यक्ति राजू मिश्रा डिप्टी सीएम से मिलने पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि वह लंबे समय से बैसाखी और व्हीलचेयर के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई सहायता नहीं मिली। राजू मिश्रा ने बताया कि उनके पास कोई कार्ड भी नहीं है और वह अपनी गुहार लगाने आए थे, लेकिन अस्पताल प्रशासन के असंवेदनशील रवैये के कारण उन्हें बिना मदद के लौटना पड़ा। गर्मी में वह हाथों के सहारे जमीन पर चलकर आए, फिर भी उन्हें व्हीलचेयर तक उपलब्ध नहीं कराई गई। हालांकि, जाने के समय उन्हें व्हीलचेयर से बाहर तक छोड़ा गया।
मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम ने लोकमाता अहिल्याबाई की प्रतिमा के अनावरण पर नगर पालिका को धन्यवाद दिया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की। जिला अस्पताल की स्थिति पर उन्होंने कहा कि कोविड से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है और सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। वहीं, घर-घर सिंदूर बांटने की अफवाहों पर उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसी कोई योजना नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved