img-fluid

डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने राहुल गांधी को बताया कंफ्यूज नेता, अखिलेश यादव पर भी साधा निशाना

September 21, 2025

बरेली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) रविवार (21 सितंबर) को बरेली (Bareilly) पहुंचे, यहां उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी फायरिंग केस पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि अपराधियों को उनकी औकात दिखा दी गई है. दो बदमाश एनकाउंटर में ढेर कर दिए गए, जबकि बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. डिप्टी सीएम ने साफ कहा कि यूपी में अपराध और अराजकता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि पुलिस ने फायरिंग करने वालों को उनके किए की सजा दी है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति लागू है. अपराधियों को या तो जेल जाना होगा या प्रदेश छोड़ना होगा.

बरेली दौरे के दौरान डिप्टी सीएम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘कंफ्यूज्ड नेता’ बताते हुए कहा कि उन्हें खुद नहीं पता कि वे क्या करना चाहते हैं और कहां खड़े हैं. यही उनकी सबसे बड़ी कमजोरी है, उन्होंने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि उनकी सरकार में जंगलराज था. माफिया और गुंडे बेलगाम थे. बीजेपी सरकार ने कानून का राज कायम किया और अपराधियों को या तो जेल में डाला या प्रदेश से भगाया.

Share:

  • भारत-पाकिस्तान मैच से ठीक पहले सूर्यकुमार यादव के कोच ने किया बड़ा खुलासा

    Sun Sep 21 , 2025
    डेस्क: भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) की टीम एशिया कप (Asia Cup) 2025 में आज 21 सितंबर को दूसरी बार आमने-सामने होंगी. ग्रुप ए से क्वालीफाई करके भारत और पाक दोनों ही टीमें सुपर-4 में पहुंची हैं. इस मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बचपन कोच अशोक असवलकर (Coach Ashok Aswalkar) ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved