
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में उप मुख्यमंत्री बने केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के बेटे के बड़ा रोड एक्सीडेंट हुआ है. यह एक्सीडेंट जालौन में हुआ, जहां तेज रफ्तार फॉर्च्युनर कार (fortuner car) ट्रैक्टर से जा टकराई. इसमें दोनों ही गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए हैं. हादसे के वक्त फॉर्च्युनर में डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बेटे योगेश मौर्य भी मौजूद थे.
बाल-बाल बचे योगेश मौर्य
इस हादसे में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश कुमार मौर्य (Yogesh Kumar Maurya) बाल-बाल बच गए हैं. डिप्टी सीएम के बेटे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. यह हादसा कालपी कोतवाली क्षेत्र के आलमपुर बाईपास के नजदीक हुआ है.
डिप्टी सीएम बने केशव प्रसाद मौर्य
आपको बता दें कि शुक्रवार को ही केशव प्रसाद मौर्य ने दूसरी बार डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. केशव प्रसाद मौर्य सिराथू विधान सभा सीट (Sirathu Legislative Assembly seat) पर प्रत्याशी थे लेकिन वो सपा की पल्लवी पटेल से हार गए थे. हालांकि पार्टी ने उन पर फिर से भरोसा जताते हुए डिप्टी सीएम की कमान सौंपी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved