
मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) में चल रहे मराठी बनाम हिन्दी भाषा विवाद (Marathi vs Hindi language) और मुंबई के पास मीरा रोड में एक फूड स्टॉल के मालिक को MNS कार्यकर्ताओं द्वारा पीटे जाने के बीच हो रहे हल्ला-हंगामा और विवादों के बीच राज्य के उप मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के सामने’ जय गुजरात’ का नारा लगाकर नए विवाद को जन्म दे दिया है। विपक्षी दल उन पर शाह की चापलूसी करने के चक्कर में मराठी अस्मिता को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं।
दरअसल, हुआ यूं कि पुणे में जयराज स्पोर्ट्स एंड कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अमित शाह की मौजूदगी में एकनाथ शिंदे बोल रहे थे। अपने संबोधन के आखिर में उन्होंने अमित शाह की तारीफ में कसीदे पढ़े और अंत में एक शेयर पढ़कर अपने संबोधन को समाप्त किया। भाषण के अंत में शिंदे ने अमित शाह और दर्शकों का आभार व्यक्त किया और “जय हिंद, जय महाराष्ट्र, जय गुजरात” नारा लगाया।
संजय राउत ने साधा निशाना
दूसरी तरफ, शिवसेना (UBT) के नेता और सांसद संजय राउत ने एकनाथ शिंदे द्वारा जय गुजरात का नारा लगाने पर उन्हें आड़े हाथों लिया है। शिंदे का वीडियो शेयर करते हुए शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा, “शाह सेना! शाह सेना!” उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, “अमित शाह की डुप्लीकेट शिवसेना का असली स्वरूप आज सामने आ गया! पुणे में, इन सज्जन ने अमित शाह के सामने “जय गुजरात” का नारा लगाया! क्या किया जाना चाहिए? ऐसे आदमी को दंडित किया जाना चाहिए… यह व्यक्ति महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में कैसे रह सकता है?”
अमित शहा यांच्या डुप्लिकेट शिवसेनेचे खरे रूप आज बाहेर आले!
पुण्यात या महाशयांनी अमित शहा समोर “जय गुजरात “ ची गर्जना केली!
काय करायचे?
ऐशा नरा मोजूनी माराव्या पैजारा
हजार माराव्या आणि एक मोजाव्या
हा माणूस महाराष्ट्राच्या मंत्रिमंडळात कसा राहू शकतो?
@Dev_Fadnavis pic.twitter.com/gHhMo8cpA2— Sanjay Raut (@rautsanjay61) July 4, 2025
NCP (शरद) और कांग्रेस ने भी की आलोचना
राउत के अलावा महाविकास अघाड़ी के दूसरे घटक दल एनसीपी (शरदचंद्र गुट) के नेता क्लाइड क्रैस्टो ने भी शिंदे की टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा और उन पर “सत्ता के लालच” और राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लोभ में जय गुजरात का नारा लगाने का आरोप लगाया। अघाड़ी के तीसरे घटक दल कांग्रेस के नेता नाना पटोले ने भी एकनाथ शिंदे के नारे की निंदा की। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “हम इसकी निंदा करते हैं, यह महाराष्ट्र की मातृभूमि और मराठी भाषा का अपमान है।”
उद्धव के पुराने वीडियो को बनाया हथियार
हालांकि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगी एकनाथ शिंदे का बचाव किया है। फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा, “सिर्फ इसलिए कि शिंदे ने ‘जय गुजरात’ कहा, इसका मतलब यह नहीं है कि शिंदे महाराष्ट्र से ज़्यादा गुजरात से प्यार करते हैं। ऐसी संकीर्ण सोच मराठी लोगों को शोभा नहीं देती।” दूसरी तरफ, एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना के लोग उद्धव ठाकरे का पुराना वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने 2029 में अहमदाबाद में जय गुजरात का नारा लगाया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved