img-fluid

उप महाप्रबंधक जी.एल.सिंह तत्काल प्रभाव से निलंबित

June 16, 2021

Suspended rubber stamp

विदिशा। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Central Zone Electricity Distribution Company) के उप महाप्रबंधक (STC) संभाग विदिशा  जी.एल.सिंह के प्रायवेट वाहन के ड्रायवर द्वारा शराब के नशे में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दो व्यक्तियों पर वाहन चढ़ाये जाने के कारण कंपनी द्वारा श्री जी.एल.सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अनुबंधित किराये के वाहन के ड्राइवर की सेवाएँ समाप्त कर दी गई हैं।


गौरतलब है कि वाहन दुर्घटना के वक़्त श्री सिंह वाहन में मौजूद थे। उक्त वाहन दुर्घटना में घायल दोनों व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना संज्ञान में आते ही प्रथम दृष्टया उप महाप्रबंधक एसटीसी द्वारा बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने के आरोप में अनुशासनात्मक कार्यवाही एवं वाहन चालक को लापरवाही पूर्वक शराब के नशे में वाहन चलाने का दोषी मानते हुए कंपनी द्वारा तत्काल कार्यवाही की गई है। कंपनी ने उक्त वाहन दुघर्टना में कथित मृत हुए व्यक्तियों के परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए दुख जताया है।

Share:

  • उज्जैन में मोबाइल और बाइक चोरी करने वाली गैंग गिररफ्तार

    Wed Jun 16 , 2021
    उज्जैन। पुलिस ने मोबाइल फोन (mobile phone) लूटने एवं मोटर साइकिल चोरी करनेवाली एक गैंग को पकड़ लिया है। इनके पास से 4 मोबाइल फोन एवं चोरी की 9 बाईक भी जब्त की है। पुलिस (Police) द्वारा इनसे पूछताछ जारी है। बुधवार को एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने बताया कि थाना माधव नगर एवं उनकी टीम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved