img-fluid

डिप्टी जेलर ने कैदी को लात-घूंसों से पीटाः महू में जमीन पर पटका, पैरों से गर्दन दबाई; वीडियो सामने आने के बाद सस्पेंड

February 14, 2025

इंदौर। इंदौर (Indore) की महू उपजेल में कैदी से मारपीट का वीडियो सामने आया है। आरोप है कि वीडियो में डिप्टी जेलर मनोज चौरसिया एक कैदी को लात-घूंसों से मारते नजर आ रहे हैं। काली टीशर्ट पहने डिप्टी जेलर चौरसिया ने पहले कैदी को जमीन पर पटक दिया। उसके गले पर पैर रखा। चेहरे पर भी लातें मारी।

इतना ही नहीं डिप्टी जेलर ने कैदी की गर्दन को अपने दोनों पैरों के बीच फंसा लिया। जिसके बाद पास में खड़ा सिपाही भी उसे लात मारते दिख रहा है। वीडियो में डिप्टी जेलर मनोज चौरसिया के साथ सिविल ड्रेस में जेल प्रहरी दया किशन कुशवाह और सिपाही महेंद्र कुशवाह भी नजर आ रहे हैं।

वीडियो सामने आने के बाद डिप्टी जेलर मनोज चौरसिया को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जेल अधीक्षक इंदौर अलका सोनकर के निर्देश पर की गई है।


एक कैदी ने कलेक्टर को सौंपा था वीडियो
मामले का खुलासा तब हुआ जब 7 साल तक जेल में बंद रहे एक कैदी राजेंद्र चौहान ने 8 फरवरी को वीडियो समेत इंदौर कलेक्टर कार्यालय में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत में जेलर डिप्टी जेलर मनोज चौरसिया पर आरोप लगाया गया है कि उसने कैदी से मोटी रकम की मांग की। कैदी जब उसका भुगतान नहीं कर पाया तो फिर उसे बेरहमी से पीटा।

इस मामले में जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया
” यह वीडियो पुराना है उसकी जांच चल रही है। महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि चौरसिया पर इससे पहले भी कैदियों को वीआईपी सुविधाएं उपलब्ध कराने और अवैध वसूली के आरोप लगे हैं। वह लंबे समय से महू उपजेल में तैनात थे। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है।

Share:

  • IPL 2025: फैंस के लिए बुरी खबर, अब फ्री में नहीं देख पाएंगे आईपीएल, देने पड़ेंगे इतने पैसे

    Fri Feb 14 , 2025
    नई दिल्ली: सभी क्रिकेट फैंस (Cricket Fans) को फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का इंतजार है. इसके बाद शुरू होगी दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिकेट लीग ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ (IPL). आईपीएल के अगले सीजन की शुरुआत (IPL next season begins) मार्च से होने वाली है. इससे पहले इस लीग को चाहने वालों को एक तगड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved