मुंबई (Mumbai)। फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) के रिलीज होने का आज तीसरा दिन है, लेकिन फिल्म को लेकर जारी विवाद अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब कई एक्टर्स ने आगे आकर इस फिल्म को लेकर अपनी राय रखी है। इतने विवादों में फंसने के बावजूद फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई जारी है। इस फिल्म का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box office collection) सामने आया है।
बॉलीवुड जगत में माना जाता है कि एक फिल्म जितनी ज्यादा विवाद पैदा करती है, उतनी ही बड़ी हिट होती है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ है। सोशल मीडिया यूजर्स ने शाहरुख खान की फिल्म के समय ‘बॉयकॉट पठान’ हैशटैग भी ट्रेंड किया। इसके अलावा जगह-जगह दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान का पुतला भी जलाया गया, लेकिन इसके परिणाम सबके सामने हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि इन विवादों से ‘द केरला स्टोरी’ को भी फायदा हो सकता है।
पहले दिन के कलेक्शन की तुलना में यह एक बड़ी छलांग मानी जा रही है। 5 मई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई ‘द केरला स्टोरी’ अगर इसी रफ्तार से कमाई करती रही, तो जल्द ही आसानी से अपने बजट को पार कर पाएगी। अब कहा जा रहा है कि इस फिल्म को वीकेंड में अच्छा रिजल्ट मिल सकता है। सरकार ने कई जगहों पर इस फिल्म को टैक्स फ्री घोषित किया है। ऐसे में अब इस फिल्म को और ज्यादा क्राउड मिल सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved