img-fluid

गाजा में शांति समझाते के बाद भी खून-खराबा… ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी, बोले- घुसकर मारेंगे…

October 17, 2025

वाशिंगटन। गाजा में हुए शांति समझौते (Gaza Peace Agreement) के सप्ताह भर बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) ने गुरुवार को हमास के लिए बड़ी चेतावनी जारी कर दी है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि हमास ने अगर अब भी गाजा में खून-खराबा जारी रखा तो उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा और उन्हें गाजा के अंदर घुसकर खत्म कर दिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले गाजा में 2 सालों से ज्यादा समय से जारी युद्ध को रुकवाने का क्रेडिट ट्रंप को ही दिया जा रहा है। इजरायल और हमास ने बीते सप्ताह अमेरिका की मध्यस्थता में तैयार किए गए शांति समझौते वाले प्रस्ताव पर सहमति जताई थी। यह प्रस्ताव 10 अक्टूबर से प्रभावी हो गया है।

ट्रंप ने गुरुवार को ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में हमास के लिए वार्निंग जारी की। ट्रंप ने लिखा, “अगर हमास गाजा में लोगों को मारना जारी रखता है, जो समझौता का हिस्सा नहीं है, तो हमारे पास अंदर जाकर उन्हें मारने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।” ट्रंप ने इससे पहले भी हमास को सख्त चेतावनी जारी की थी। ट्रंप ने कहा है कि अगर हमास हथियार नहीं डालता है और सभी बंधकों को नहीं लौटता तो उसके खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की जाएगी। ट्रंप ने वाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा था, “मैने हमास से सीधी बात की और पूछा कि क्या वे हथियार डालेंगे तो उनका जवाब था कि वे ऐसा करेंगे। उन्होंने मुझसे यही वादा किया था और अब या तो वे हथियार छोड़े या हम उनके खिलाफ आवश्यक कदम उठाएंगे।”


वहीं ट्रंप के अलावा हमास को इजरायल से भी धमकी मिली है। इजरायली अधिकारियों ने हमास को चेतावनी दी है कि अगर हमास ने युद्धविराम समझौते की शर्तों का पालन नहीं किया और सहमति के अनुसार सभी शवों को वापस नहीं किया तो इजरायल दोबारा हमले शुरू कर देगा और इस बार अमेरिका भी उसका साथ देगा। इजरायल रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा है कि उन्होंने सेना को निर्देश दिया है कि अगर युद्ध फिर से शुरू होता है, तो हमास को पूरी तरह से ‘कुचलने’ की योजना तैयार करें। इजरायल के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “अगर हमास समझौते का पालन करने से इनकार करता है, तो इजरायल, अमेरिका के साथ मिलकर, लड़ाई फिर से शुरू करेगा और हमास को पूरी तरह से हराने और युद्ध के सभी उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए कार्रवाई करेगा।”

इस बीच हमास ने दो और मृत बंधकों के अवशेष इजरायल को भेज दिए हैं। हिब्रू मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार दोनों ताबूतों को इजरायली रक्षा बल के सैनिकों को सौंप दिया गया है। इससे पहले हमास ने बुधवार को चार शवों को सौंपा था, जिसमें से एक को इजरायल ने फिलिस्तीनी नागरिक का शव बताया था। फिलहाल हमास ने कुल 28 शवों में से सिर्फ नौ बंधकों के शव को ही सौंपा है, जबकि 19 अभी भी लापता हैं।

हमास ने कहा है कि उसने अमेरिका द्वारा मध्यस्थता किए गए समझौते का सम्मान किया है लेकिन शवों को खोजना मुश्किल हो रहा है। हमास नेतृत्व ने पहले यह भी कहा था कि युद्धग्रस्त इलाके में फैले मलबे के कारण, वे सभी अवशेषों को वापस नहीं ला पाएंगे और उन्हें नहीं पता कि बाकी शव कहां हैं। हमास ने एक बयान में कहा, “बंधकों के शव की उनकी तलाश के लिए कड़ी मेहनत और विशेष उपकरणों की जरूरत है और हम इस समस्या को सुलझाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।”

Share:

  • अफगान तालिबान के हमलों से बौखलाया पाकिस्तान, भारत पर लगाया 'प्रॉक्सी वॉर' का आरोप

    Fri Oct 17 , 2025
    नई दिल्‍ली । अफगानिस्तान (Afghanistan) के साथ जारी तनाव का ठीकरा पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत (India) पर फोड़ा है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Defence Minister Khawaja Asif) के आरोप हैं कि अफगानिस्तान, भारत का ‘प्रॉक्सी वॉर’ लड़ रहा है। हालांकि, इसे लेकर भारत सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved