img-fluid

बारिश के बावजूद अब मैच रद्द होना मुश्किल, BCCI का बड़ा फैसला

May 20, 2025

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अभी तक 61 मैच खेले जा चुके हैं. लीग स्टेज (League Stage) में अब सिर्फ 9 मुकाबले और खेले जाएंगे. लेकिन प्लेऑफ की रेस (Playoff race) को देखते हुए ये सभी मुकाबले काफी अहम हैं. लेकिन इस बार बारिश और मानसून ने टूर्नामेंट को कई बार प्रभावित किया है. 3 मुकाबलों का नतीजा बारिश के चलते नहीं निकल सका है. ऐसे में बीसीसीआई ने बचे हुए मुकाबलों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. बीसीसीआई ने मौसम की अनिश्चितताओं को देखते हुए नए नियम और अतिरिक्त समय की व्यवस्था लागू की है ताकि मैचों को निष्पक्ष और रोमांचक बनाया जा सके.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल मैच के लिए निर्धारित अतिरिक्त समय को एक घंटे के लिए बढ़ा दिया है. 20 मई से सभी आईपीएल मैचों में 120 मिनट का एडिशनल वेटिंग टाइम होगा. पहले यह अवधि सिर्फ एक घंटे की होती थी और बीसीसीआई ने कहा कि खेल की परिस्थितियों में बदलाव (क्लॉज 13.7.3) तत्काल प्रभाव से लागू हो रहा है. बीसीसीआई ने सभी टीमों को इस बदलाव की जानकारी दे दी है.


बीसीसीआई ने एक बयान जारी करते हुए बताया, ‘प्लेऑफ चरण की तरह, मंगलवार, 20 मई से शुरू होने वाले लीग स्टेज के बचे हुए मैचों के लिए खेल की स्थिति के लिए अतिरिक्त एक घंटा आवंटित किया जाएगा.’ इससे पहले, मैच खेलने की शर्तों में यह निर्धारित किया गया था कि लीग मैचों के लिए देरी की स्थिति में मैच शुरू करने के लिए 60 मिनट का अतिरिक्त समय उपलब्ध था. प्लेऑफ मैचों में यह समय बढ़कर 120 मिनट हुआ करता था. लेकिन आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने अब इसमें बदलाव कर दिया है.

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने प्लेऑफ मैचों के लिए वेन्यू का भी ऐलान कर दिया है. वेन्यू का फैसला भी बारिश को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. आईपीएल 2025 का फाइनल अब 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि क्वालिफायर 2 भी यहीं 1 जून को होगा. इसके अलावा, मुल्लांपुर का महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम 29 और 30 मई को क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर की मेजबानी करेगा.

Share:

  • 20 मई की 10 बड़ी खबरें

    Tue May 20 , 2025
    1. ऑपरेशन सिंदूर : अमेरिका भारत को आतंकी हैंडओवर कर सकता है तो फिर पाक क्यों नहीं, भारतीय राजदूत की दो टूक इजराइल (Israel) में भारत (India) के राजदूत (ambassador) जेपी सिंह (JP Singh) ने आतंकवाद के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बनाने के बारे में बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved