मुंबई। ‘एनिमल’ (Animal) और ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्में बना चुके स्टार फिल्म डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (Deepika Padukone) ने एक X पोस्ट करके दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को जमकर लताड़ा है। ‘पठान’ फेम एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण संदीप की अगली फिल्म ‘स्पिरिट’ का हिस्सा बनने वाली थीं, लेकिन फिर अचानक उनके फिल्म छोड़ने की खबर आ गई और सोशल मीडिया पर धीरे-धीरे फिल्म से जुड़ी जानकारियां लीक होने लगीं। संदीप रेड्डी वांगा ने दीपिका पादुकोण का नाम लिए नखरे दिखाने के बाद फिल्म छोड़ने, अनप्रोफेशनल बर्ताव करने, तृप्ति डिमरी को नीचा दिखाने और फिल्म की कहानी रिवील करने के लिए नाराजगी जाहिर की है। दीपिका का नाम लिए बगैर उन्होंने लिखा है कि एक एक्टर और फिल्ममेकर के बीच एक अनकहा कॉन्ट्रैक्ट होता है कि वो फिल्म से जुड़ी जानकारियां बाहर लीक नहीं करते हैं।
नखरे करने के बाद फिल्म छोड़ने की आई थी खबर
दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आईं कि दीपिका पादुकोण अब प्रभास की फिल्म ‘स्पिरिट’ का हिस्सा नहीं होंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्ममेकर एक्ट्रेस की डिमांड्स से खुश नहीं हैं। डिमांड्स जैसे वह सिर्फ 8 घंटे काम करेंगी, तेलुगू डायलॉग्स नहीं बोलेंगी, ज्यादा फीस लेंगी और प्रॉफिट में भी हिस्सा लेंगी। हालांकि इनमें से किसी भी खबर पर कोई आधिकारिक कन्फर्मेशन नहीं आया था लेकिन कुछ ही दिन बाद नई जानकारी सामने आई कि अब ‘स्पिरिट’ में प्रभास के अपोजिट तृप्ति डिमरी नजर आएंगी।
धीरे-धीरे लीक होने लगीं ‘स्पिरिट’ से जुड़ी डिटेल्स
फिर खबर है कि दीपिका पादुकोण ने बोल्ड सीन्स के चलते यह फिल्म छोड़ी है। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर यह खबर खुलते भी देर नहीं लगी कि संदीप रेड्डी वांगा इस बार एक ‘A’ रेटिंग वाली फिल्म बनाकर सबको चौंकाने वाले हैं। जिस तरह फिल्म के बारे में एक के बाद एक खबरें खुलती गईं वो संदीप रेड्डी वांगा को जरा भी रास नहीं आया और अब उन्होंने दीपिका पादुकोण को उनकी ‘घटिया पीआर ट्रिक्स’ के लिए एक X पोस्ट करके जमकर लताड़ा है। संदीप रेड्डी वांगा ने बिना किसी का नाम लिए लिखा है कि अगली बार पूरी कहानी ही बता देना। क्योंकि मुझे इन चीजों से जरा भी फर्क नहीं पड़ता है।
संदीप रेड्डी वांगा ने किया पोस्ट- अगली बार पूरी…
संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी X पोस्ट में लिखा, “जब मैं एक एक्टर को अपनी कहानी सुनाता हूं तो उस पर 100% भरोसा करता हूं। एक अनकहा NDA (नॉन डिसक्लोजर एग्रीमेंट) हमारे बीच होता है। लेकिन यह करके, तुमने यह बता दिया है कि तुम किस तरह की इंसान हो। अपने से छोटी एक्ट्रेस को नीचा दिखाकर और मेरी कहानी को रिवील करके? क्या तुम्हारा फेमिनिज्म इसी के लिए है? एक फिल्ममेकर के तौर पर मैंने अपनी क्राफ्ट पर सालों मेहनत की है और मेरे लिए, फिल्ममेकिंग सब कुछ है। तुम यह सब नहीं समझोगी।”
संदीप रेड्डी ने लिखा- खुंदक में बिल्ली खंबा नोचे
‘कबीर सिंह’ और ‘एनिमल’ जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में बना चुके संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “तुम नहीं समझोगी। तुम यह सब कभी नहीं समझोगी। ऐसा करो, अगली बार पूरी कहानी बोलना। क्योंकि मुझे जरा भी फर्क नहीं पड़ता। घटिया पीआर वाले गेम्स।
मुझे यह कहावत बहुत पसंद है। खुंदक में बिल्ली खंबा नोचे।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved