
उज्जैन। प्रतिबंधित पीएफआई के कार्यकर्ताओं की रात में एटीएस द्वारा फिर गिरफ्तारी की गई है और उनसे पूछताछ जारी है। विगत दिवस देशभर में एनआईए छापेमारी की थी तथा उज्जैन से एक पदाधिकारी को पकड़ा था। इसके बाद कल रात्रि में महाकाल क्षेत्र से तीन और महिदपुर से एक पीएफआई के कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा नीमच और शाजापुर से भी गिरफ्तारी की गई है।
एनआईए ने आज फिर पीएफआई के पूर्व में गिरफ्तार किए गए सदस्यों से पूछताछ के बाद उज्जैन सहित प्रदेश के अन्य जिलों में छापामार कार्रवाई की और शहर सहित महिदपुर से 4 सदस्यों को एटीएस की टीम ने हिरासत में ले लिया। आज सुबह एटीएस की टीम ने उज्जैन और महिदपुर में छापामार कार्रवाई की जिसमें पीएफआई के सदस्य आकिब और जुबेर सहित दो अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है, इसमें एक सदस्य महिदपुर का रहने वाला है और दूसरा विराट नगर का रहने वाला बताया जा रहा है। पूर्व में भी जो आरोपी को एएनआई ने गिरफ्तार किया था, वह भी विराट नगर का निवासी था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved