
वाराणसी। कल देव दिवाली के जश्न के दौरान वाराणसी (Varanasi) में बड़ा हादसा हो गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। देव दिवाली (Dev Diwali) के जश्न में शामिल होने के लिए काशी में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ के दबाव के चलते पुल की रैलिंग टूट गई, जिससे कई लोग घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। गौरतलब है कि अयोध्या के बाद योगी सरकार ने काशी में भव्य देव दिवाली का आयोजन किया था। गंगा घाट पर 10 लाख दीए जलाए गए, जिससे काशी जगमग हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved