
इंदौर। पश्चिम रेलवे (Western Railway) द्वारा लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन (Laxmibai Nagar Railway Station) के विकास की जो योजना तैयार की जा रही है, उसमें अब तक केवल एक तरफ भागीरथपुरा (Bhagirathpura) की ओर ही विकास किया जाना है। इसके साथ स्टेशन की दूसरी तरफ (बाणगंगा) भी विस्तार किया जाएगा, तो पांच लाख से ज्यादा लोगों को करीब पांच किलोमीटर लंबा घूमकर स्टेशन नहीं आना पड़ेगा। इसलिए जरूरी है कि स्टेशन का विकास दोनों तरफ समान ढंग से किया जाए।
यह मुद्दा सांसद शंकर लालवानी ( MP Shankar Lalwani) ने बुधवार को नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) के समक्ष उठाया। मंत्री ने उनके सुझाव के अनुसार अफसरों को लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन (Laxmibai Nagar Railway Station) की दूसरी तरफ भी सर्वे कर यह जांचने को कहा कि वहां कौन-कौन से विकास करवाए जा सकते हैं। सांसद ने बताया कि इंदौर देश के सबसे तेजी से बढ़ते हुए शहरों में से एक है। वर्तमान में मुख्य स्टेशन के साथ लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के विकास की योजना बन रही है। बाणगंगा की तरफ भी विस्तार होगा, तो वहां प्लेटफॉर्म, रिजर्वेशन या टिकट काउंटर, यात्री सुविधाएं और पहुंच मार्ग आदि बन सकेंगे। अभी इस स्टेशन की एंट्री-एक्जिट एक ही तरफ से है। दूसरी तरफ विस्तार होने से एक तरफ का बोझ कम हो सकेगा।
इंदौर-मनमाड़ और दाहोद लाइन का काम तेज करने का आग्रह
मंत्री से सांसद ने आग्रह किया कि इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन का सर्वे कार्य जल्द पूरा कर मैदानी काम शुरू किया जाए। इंदौर-दाहोद रेल लाइन की सुरंग समेत दूसरे जरूरी कार्यों में तेजी लाई जाए। अभी ये काम या तो बंद हैं या बहुत धीमी गति से हो रहे हैं। मनमाड़ लाइन के बजट को लेकर मंत्री ने कहा कि पैसे की कोई कमी नहीं है। एक बार सर्वे हो गया, तो रेलवे तेजी से प्रोजेक्ट के लिए जमीन लेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved