img-fluid

देवेंद्र फडणवीस की विधायकों को चेतावनी, “असंबद्ध मुद्दों पर इस योजना कर न करें उल्‍लेख, नहीं तो घर बैठना पड़ेगा”

December 10, 2025

नई दिल्‍ली । महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Chief Minister Devendra Fadnavis) ने मंगलवार को विधानसभा (Assembly) में विधायकों (MLA) को चेतावनी दी कि वे प्रश्नकाल के दौरान असंबद्ध मुद्दों पर राज्य सरकार की प्रमुख ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन’ योजना का बार-बार उल्लेख न करें। विधानसभा में योजना के बार-बार संदर्भ आने पर फडणवीस स्पष्ट रूप से खफा नजर आए और कहा कि सदस्यों को इसे सामान्य राजनीतिक संदर्भ के रूप में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए, अन्यथा कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, ‘अगर यह जारी रहा, तो आपको घर बैठना पड़ेगा।’ इसके बाद सदन में थोड़ी देर के लिए मौन छा गया। बाद में, भाजपा विधायक अभिमन्यु पवार ने कथित अवैध शराब वितरण का मुद्दा उठाया और योजना का संक्षिप्त उल्लेख किया। मुख्यमंत्री ने तुरंत उन्हें रोकते हुए चेतावनी दोहराई। पवार पहले फडणवीस के निजी सहायक रह चुके हैं।


फडणवीस ने जोर देकर कहा, ‘मैंने पहले ही सदस्यों से कहा है कि वे असंबद्ध मुद्दों पर ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना’ का उल्लेख न करें।’ उन्होंने अपनी चेतावनी सभी विधायकों पर लागू होने का स्पष्ट संकेत दिया। इससे पहले कांग्रेस विधायक ज्योति गायकवाड ने अलग मुद्दे पर बहस करते हुए योजना का उल्लेख किया, जिससे मुख्यमंत्री की नाराजगी जाहिर हुई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना राज्य की एक महत्वपूर्ण पहल है और इसे असंबद्ध विषयों में राजनीतिक प्रभाव के लिए नहीं खींचा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘यह योजना जारी रहेगी। यह किसी अन्य कार्यक्रम से निधि या संसाधन नहीं लेगी लेकिन कोई भी इस पर अनावश्यक टिप्पणी न करे।’ चेतावनी के बाद प्रश्नकाल के शेष समय में किसी विधायक ने योजना का उल्लेख नहीं किया।

‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना’ के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की पात्र महिलाओं को मासिक 1,500 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है।

Share:

  • एडिलेड ओवल में तीसरे टेस्ट से पहले पैट कमिंस होंगे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान, 17 दिसंबर से होगा मैच

    Wed Dec 10 , 2025
    नई दिल्‍ली । एशेज सीरीज (Ashes Series)का तीसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल में 17 दिसंबर से खेला जाना है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया(Australia) की टीम के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। टीम के कप्तान की वापसी टीम में हो गई है। पैट कमिंस अब तीसरे मैच के लिए टीम में शामिल कर लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved