img-fluid

‘देवों के देव महादेव’ फेम Mohit Raina हुए कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में कराया गया भर्ती

April 23, 2021

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। रोजाना लाखों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। कई सेलेब्स इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। कई लोगों की इस वायरस की वजह से जान भी जा चुकी है। अब टीवी एक्टर मोहित रैना(Mohit Raina) भी इस वायरस के शिकार हो गए हैं। देवो के देव महादेव फेम मोहित के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें एक आसमान की तस्वीर है तो दूसरे में उनके हाथ पर ड्रिप लगी नजर आ रही हैं। मोहित ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- जैसे ही मैं बाहर और अंदर देखता हूं तो सभी के लिए प्रार्थना करता हूं। पिताजी हमेशा कहते हैं ति प्रार्थनाएं काम करती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohit Raina (@merainna)

मोहित ने आगे लिखा- मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करना चाहता हूं कि सुरक्षित रहें और सभी के लिए प्रार्थना करें। बीते हफ्ते कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मैं डॉक्टर्स की निगरानी में हूं। जिस जगह पर मैं पिछले एक महीने से रह रहा हूं। हम सभी उन्हीं की वजह से ठीक हैं। हम घर के अंदर रह सकते हैं। जल्द ही आप सभी से मिलता हूं। लव।

मोहित रैना के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कमेंट करके उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है। वेब सीरीज काफिर में मोहित के साथ काम कर चुकीं दीया मिर्जा ने कमेंट किया-जल्दी ठीक हो जाओ। तुम्हारे जल्दी ठीक होने की कामना करती हूं।

मोहित रैना (Mohit Raina) की दोस्त और कोस्टार रहीं दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने भी एक्टर के जल्द ठीक होने की दुआ मांगी है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘आपके जल्द ठीक होने की उम्मीद कर रही हूं। बहुत सारा प्यार और शुभकामनाएं भेज रही हूं।’ मोहित और दीया मिर्जा एक साथ जी5 की वेब सीरीज ‘काफिर’ में नजर आए थे। इसके अलावा मोहित कई और वेबी सीरीज में भी नजर आ चुके हैं। मोहित को ‘उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘मिसेज सीरियल किलर’ के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही वे ‘देवों के देव महादेव’ (Devon Ke Dev Mahadev) जैसे कई डेली सोप में भी काम कर चुके हैं।

Share:

  • किशमिश ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के साथ देती है कई अनोखें फायदें, यंहा जानें

    Fri Apr 23 , 2021
    दोस्तों किशमिश (Raisins) एक ऐसी चीज है जो स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद(Beneficial) मानी जाती है। किशमिश में पोटैशियम, फॉस्फोरस (Phosphorus) और कैल्शियम पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं, जबकि किशमिश में फाइबर भी भरपूर पाया जाता है। ऐसे में अगर आप भी हर दिन 8 से 10 किशमिश का सेवन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved