
इंदौर। कोरोना का संक्रमण काल के दौरान में बर्बाद हो गया हूं। सारा काम धंधा बैठ गया है? मुझ पर 5 करोड रुपए का कर्ज हो गया है। इस कर्ज को चुकाने के लिए गणेश जी आप मुझे कहीं से भी 5 करोड रुपए दिलवाइए। यह गुहार एक चि_ी में लगाई गई है। यह चि_ी खजराना गणेश मंदिर की दान पेटी में भक्त के द्वारा डाली गई। अब जब मंदिर के दान पेटी को खोलकर दान की गणना करने का काम किया जा रहा है तो यह चि_ी निकलकर सामने आई। यह चि_ी भक्त और भगवान के प्रगाढ़ रिश्ते को उजागर करती है।
प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों से निकली राशि की गणना इन दिनों प्रबन्ध समिति कार्यालय में चल रही है। इन दान पेटियों में बड़ी संख्या में दान राशि के साथ ही भक्तों द्वारा गणेश जी को लिखे गए पत्र भी निकल रहे हैं। भक्तों द्वारा लिखे गए सभी पत्र कल भगवान गणेश जी को मंदिर के प्रबंधक घनश्याम शुक्ला द्वारा अर्पित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर में यही परंपरा है जो भी दान पेटी में पत्र निकलते हैं उन्हें गणेश जी के सामने रख दिया जाता है। इस बार अब तक हुई तीन दिन की गणना में एक करोड़ 5 लाख रुपए की दान राशि निकली है। इस बार 4 माह के अंतराल में दान पेटियां खोली गई हैं। यह राशि पिछली बार 3 माह में खोली गई दान पेटियों से निकली हुई राशि से लगभग 31 लाख रुपए कम है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved