
मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर जिले में सोमवार को एक खौफनाक घटना सामने आई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मैहर थाना अंतर्गत देवी चौकी स्थित मां शारदा मंदिर में एक श्रद्धालु ने देवी को प्रसन्न करने के लिए चाकू से अपना गला ही रेत लिया। गंभीर रूप से घायल श्रद्धालु को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
जानकारी के अनुसार श्रद्धालु लालाराम कौरव हवन कुंड पर पूजा कर रहा था। इसी दौरान उसने देवी मां को प्रसन्न करने के लिए अपनी गर्दन पर चाकू चला दिया। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया। श्रद्धालु लालाराम कौरव यूपी के प्रयागराज का रहने वाला बताया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved