
इंदौर (Indore)। बीकानेर के नापासर (Napasar of Bikaner) के पास भारतमाला हाईवे पर बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमे इंदौर के ग्वालटोली के युवक व एक अन्य की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, फॉर्च्यूनर गाड़ी ट्रक के अंदर घुस गई। कार ट्रक के पीछे चल रही थी। हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक इंदौर के रहने वाले हैं। जानकारी देते हुए नापासर एसएचओ जसवीर सिंह ने बताया कि, भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में मारे गए दोनों युवक इंदौर निवासी थे। कार सवार लोग जैसलमेर जिले में स्थित लोक देवता बाबा रामदेव की धार्मिक स्थली रामदेवरा जा रहे थे। हादसे के वक्त कार में 5 लोग सवार थे, जो इंदौर के थे। हादसा इतना जबर्दस्त था कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved