
नई दिल्ली। उत्तराखंड (Uttarakhand) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां श्रद्धालुओं ने ट्रैफिक जाम (Traffic jam) से बचने के लिए एंबुलेंस किराए पर ले ली। उन्हें केदारनाथ धाम पहुंचने की जल्दी थी और ये भी चाहते थे कि रास्ते में उन्हें कोई जाम ना मिले। इसलिए उन्होंने ये तरकीब निकाली कि क्यों ना एंबुलेंस करके जाया जाए। उन्हें पता था कि पुलिस एंबुलेंस को नहीं रोकेगी। लेकिन उनकी ये चालाकी काम नहीं आई और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और ड्राइवरों के खिलाफ चालान भी किया।
मामला 14 जून का है। श्रद्धालु हरिद्वार से केदारनाथ मंदिर जाने के लिए रवाना हुए। उन्होंने दो एंबुलेंस बुक की और उन्हें टैक्सी में बदल लिया। वज जाम से बचकर जल्द से जल्द केदारनाथ धाम पहुंचना चाहते थे। तीर्थयात्रियों को पता था कि पुलिस एम्बुलेंस को नहीं रोकेगी क्योंकि ये मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इमरजेंसी है। वे एम्बुलेंस में सवार हुए, उनके सायरन बजाए और अपनी यात्रा शुरू कर दी।
एक के बाद एक वे सुरक्षित रूप से सभी चेक पोस्ट पार करते गए, जब तक कि सोनप्रयाग पुलिस को संदेह नहीं हुआ। जब भी कोई श्रद्धालु गौरीकुंड से केदारनाथ जाते समय बीमार पड़ता है या कोई आपातकालीन स्थिति होती है, तो सभी चेक पोस्ट अलर्ट हो जाते हैं। लेकिन सोनप्रयाग पुलिस को दोनों एम्बुलेंस के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। जब उन्होंने सायरन बजाते हुए दो तेज रफ्तार गाड़ियों को देखा, तो उन्होंने उन्हें रोक लिया। जब पुलिस ने अंदर देखा तो हैरान रह गई। अंदर मरीजों की जगह श्रद्धालु बड़े आराम से बैठे थे और एसी का आनंद ले रहे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved