img-fluid

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आश्रम से गुम हो रहे श्रद्धालु, 4 महीने में 21 लोग लापता

May 08, 2023

छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में हर दिन हजारों की तादाद में लोग पहुंचते हैं. सभी भक्त में मन में बहुत सारी इच्छाओं की पूर्ति की मनोकामना लेकर यहां मंदिर दर्जन करने के लिए आते हैं, लेकिन ताज्जुब की बात है कि पिछले कुछ महीनों से यहां से लोग लगातार गायब हो रहे हैं. आंकड़ों की बात करें तो 1 जनवरी 2023 से लेकर अब तक बागेश्वर धाम से 21 लोगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई है. ये पूरा देश जानता है कि बागेश्वर धाम में बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बोल बाला चलता है.

यहां पहुंचने वाले लोगों के मन में आस्था है कि बाबा चमत्कार करेंगे. कई तो ये भी मानते हैं कि बाबा बीमार आदमी को स्वस्थ कर देंगे. इन सबके चलते हजारों लाखों की तादाद में लोग बागेश्वर धाम पहुंचते हैं. मगर अब यहां से लोग गुम हो रहे हैं. इसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक बमीठा थाने में जनवरी से लेकर अब तक 21 लोगों के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है.


21 में से केवल 9 लोगों को ही पुलिस अब तक ढूंढ पाई
बमीठा थाना में 1 जनवरी से अभी तक 21 से गुमशुदगी में मामले दर्ज हुए हैं. जिसमें से पुलिस अभी 9 लोगों को ही ढूंढ पाई है. जिन्हे पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया है, लेकिन अभी भी दर्जन से अधिक लोग लापता हैं जिन्हे पुलिस ढूंढने में लगी है. बता दें कि 20 वर्ष की एक लड़की जिसका नाम रवीना अहिरवार है वो 1 मई से लापता है. वहीं सागर ज़िले के अशोक पूरी 8 जनवरी से ही गुम है अब तक उनका कुछ पता चल नहीं लग पाया है.

इसी के साथ रायसेन जिले की रहने वाली हल्की बाई फरवरी में अपने परिवार के साथ यहां आई थी. यहां आने के बाद वो अपने परिवार से बिछड़ गई. जो अब तक नहीं मिली है. ऐसे ही कई लोग हैं जो अब भी बागेश्वर धाम से लापता हैं. बताया जा रहा है इसमें से कई लोग मानसिक रूप से बीमार हैं. इस मामले में छतरपुर के SP अमित सांघी का कहना है कि जनवरी 2023 से लेकर अब तक 21 लोगों के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज की गई है. जिसमें से 9 लोग मिल चुके है बाकी 12 को पुलिस अब भी ढूंढ रही है.

Share:

  • अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट पर एक और धमाका - एक शख्स घायल

    Mon May 8 , 2023
    अमृतसर । पंजाब के अमृतसर में (In Amritsar, Punjab) स्वर्ण मंदिर के पास (Near Golden Temple) हेरिटेज स्ट्रीट पर (On Heritage Street) सोमवार को (On Monday) एक और धमाके में (In An Another Blast) एक शख्स घायल हो गया (One Person Injured) । धमाके से स्थानीय निवासियों और पर्यटकों में दहशत फैल गई। पुलिस को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved