img-fluid

देवास: कालीसिंध नदी में कार गिरी, 2 की मौत; 2 लोगों को ग्रामीणों ने बचाया

July 13, 2025

देवास। इंदौर-बैतूल (Indore-Betul) नेशनल हाईवे पर मोखापीपल्या क्षेत्र में कालीसिंध नदी (Kali Sindh River) पर बने पुल (Bridge) पर रविवार को हादसा हो गया। पुल पर सामने से ट्रक आने के दौरान खातेगांव की ओर से आ रही एक कार (Car) अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। कार के दरवाजे लॉक हो जाने के कारण लोग समय पर बाहर नहीं निकल पाए। कार गिरती देख मौके पर मौजूद ग्रामीण नदी में कूदे, कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई। कार के कांच तोड़कर चार लोगों को बाहर निकाला गया और बागली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच करके दो को मृत घोषित कर दिया जबकि दो अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में इंदौर रेफर कर दिया गया।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार में उच्या तेवन निवासी चंडीगढ़, आनंदराज निवासी इंदौर, ओपी निवासी अमृतसर, इलैयाराजा निवासी जयपुर सवार थे। इसमें ओपी और आनंद की मौत हुई है। बागली एसडीओपी सृष्टि भार्गव ने बताया किसी कारण से कार अनियंत्रित होकर नदी में गिरी थी, सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर नहीं हुई है। हादसे के बाद मोखापीपल्या के सरपंच जितेंद्र सिंह, अर्जनुसिंह पुत्र बने सिंह दरबार, अर्जुन सिंह पुत्र विक्रमसिंह, सूरज सिंह पुत्र गुलाब सिंह, राजपाल पुत्र अनार सिंह आदि नदी में उतरे थे, कांच तोड़ने के दौरान कई ग्रामीणों हाथ-पैर में कांच से चोट लग गई। ग्रामीणों के अनुसार जहां पर कार गिरी वहां पर करीब 8-10 फीट पानी था।

Share:

  • Kota Srinivasa Rao के अंतिम दर्शन काे पहुंचे नेता और अभिनेता, एक्टर को याद कर रो पड़े ब्रह्मानंदम

    Sun Jul 13 , 2025
    डेस्क। कोटा श्रीनिवास राव (Kota Srinivasa Rao) तेलुगु सिनेमा (Telugu Cinema) के दिग्गज एक्टर (Actor) और बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे। इतना ही नहीं एक्टर सिर्फ एक्टिंग की दुनिया में नहीं, बल्कि राजनीति (Politics) के क्षेत्र में भी बड़ा नाम थे। आज 13 जुलाई को कोटा श्रीनिवास राव ने 83 वर्ष की उम्र में इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved