img-fluid

देवास पुलिस ने 1.25 करोड़ की सनसनीखेज चोरी का 24 घंटे मे किया खुलासा

October 27, 2025

  • छतरपुर निवासी सराफा कारोबारी के मुनीम के साथ अज्ञात बदमाशों ने की थी घटना कारित
  • धार पुलिस से सक्रिय समन्वय स्थापित कर एक आरोपी को किया 100 किमी दूर धरमपुरी से गिरफ्तार,चोरी गई ₹ 1.25 करोड़ की सम्पूर्ण धनराशि जप्त

देवास। 25 अक्टूबर को फरियादी आशीष गुप्ता निवासी नौगांव जिला छतरपुर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय देवास पर उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन दिया गया जिसमें उन्होने बताया कि अपने मुनीम नितेश कुमार सेन को दिनांक 16.10.2025 को दीपावली के मौक़े पर सोने-चांदी की खरीदी हेतु रात्रि लगभग 10 बजे महाकाल बस से 1.25 करोड़ रूपए लेकर इंदौर रवाना किया गया था। उक्त बस दिनांक 17.10.2025 को प्रातः लगभग 5:30 बजे थाना सोनकच्छ क्षेत्रान्तर्गत स्थित पप्पू एंड पप्पू रिसोर्ट पर रूकी।

जहां मुनीम नितेश कुमार सेन फ्रेश होने के लिए बस से उतर गया व जब वापस बस में आया तो देखा की उसका पैसो से भरा बैग उसकी सीट पर न होकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी करने के उपरान्त सफेद रंग की महिंद्रा XUV-300 से रवाना हुए है । घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उज्जैन ज़ोन उमेश जोगा,पुलिस उपमहानिरीक्षक उज्जैन रेंज नवनीत भसीन द्वारा पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद को तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।


फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सोनकच्छ पर अपराध क्रमांक 687/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ दीपा माण्डवे के निर्देशन में 03 विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर बस के अंदर लगे सीसीटीव्ही एवं घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीव्ही कैमरा चैक किये गये। जिसमें 02 अज्ञात आरोपी फरियादी का बैग चोरी कर ले जाते हुए दिखाई दिए।

उक्त सीसीटीव्ही फुटैज के आधार पर विश्वसनीय मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान निवासी धार जिले के धरमपुरी क्षेत्र के रूप में हुई । तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय धार मयंक अवस्थी महोदय से समन्वय स्थापित कर देवास एवं धार पुलिस के द्वारा धरमपुरी में संयुक्त रुप से दबिश दी गई। जिसमें आरोपी नामदार पिता शहजाद खान उम्र 35 वर्ष निवासी खेरवा जागीर थाना मनावर जिला धार को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के कब्जे से ₹1.25 करोड़ नगद का सम्पूर्ण मश्रुका बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया तथा बताया कि उन्होंने घटना को अंजाम देने के लिए महिंद्रा XUV-300 कार का उपयोग किया । आरोपी द्वारा बताये बयान के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

जप्त मश्रुकाः- 500 – 500 के नोट की कुल 250 गड्डी होकर कुल ₹ 1.25 करोड़ का मश्रुका बरामद ।

गिरफ्तार आरोपी
01.नामदार पिता शहजाद खान उम्र 35 वर्ष निवासी खेरवा जागीर थाना मनावर जिला धार। दीपा माण्डवे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ, थाना प्रभारी भौरांसा निरीक्षक प्रीति कटारे, इंचार्ज थाना प्रभारी सोनकच्छ उनि श्री आर.के. शर्मा,चौकी प्रभारी चौबाराधीरा उनि राकेश चौहान,प्रआर हरिओम यादव,अभिषेक पाण्डे,सुनील रावत,जितेन्द्र सिंह तोमर,आर सत्येन्द्र सिंह सोलंकी,श्याम बिहारी शर्मा,उमेश सिंह भदौरिया एवं सायबर सेल टीम से प्रआर सचिन चौहान एवं शिवप्रताप सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही ।

Share:

  • लोकआस्था के छठ महापर्व पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को दीं शुभकामनाएं

    Mon Oct 27 , 2025
    नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने लोकआस्था के छठ महापर्व पर (On the occasion of Chhath Mahaparva a festival of Folk Faith) देशवासियों को शुभकामनाएं दीं (Extended her best wishes to the Countrymen) । आस्था, श्रद्धा और लोकसंस्कृति के प्रतीक छठ महापर्व पर देशभर में उत्साह और भक्ति का माहौल है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved