img-fluid

एयर इंडिया विमान दुर्घटना के बाद सतर्क हुआ DGCA, सभी Boeing 787 विमानों की जांच के दिए आदेश

June 14, 2025

नई दिल्‍ली । अहमदाबाद (Ahmedabad) से लंदन (London) जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट (Air India flight) दुर्घटनाग्रस्त होने के एक दिन बाद अब एविएशन रेगुलेटर DGCA ने एयर इंडिया के सभी बोइंग 787 ड्रीमलाइनर बेड़े की सख्त जांच के आदेश दिए हैं। विमान हादसे में 241 लोगों की मौत हो चुकी है और केवल एक व्यक्ति जीवित बचा है।

DGCA ने कहा है कि एयर इंडिया के 787-8 और 787-9 ड्रीमलाइनर विमानों की फ्यूल मॉनिटरिंग, इंजन कंट्रोल सिस्टम, हाइड्रोलिक सिस्टम, टेक-ऑफ पैरामीटर्स और फ्लाइट कंट्रोल्स की गहन जांच की जाएगी। इन विमानों में GEnx इंजन लगे हैं जो GE Aerospace द्वारा बनाए जाते हैं। बता दें कि एयर इंडिया के पास कुल 33 ड्रीमलाइनर विमान हैं — 26 बोइंग 787-8 और 7 बोइंग 787-9। इन सभी विमानों की अतिरिक्त जांच DGCA के क्षेत्रीय कार्यालयों की निगरानी में होगी।


DGCA के निर्देश
हाइड्रोलिक सिस्टम, इंजन ऑयल सिस्टम, और फ्यूल एक्ट्यूएटर की कार्यशीलता की जांच की जाए। फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम का ट्रांजिट इंस्पेक्शन में परीक्षण अनिवार्य किया जाए। पावर एश्योरेंस टेस्ट दो हफ्तों के भीतर पूरा किया जाए। इसके अलावा पिछले 15 दिनों में दर्ज की गई रिपीट समस्याओं की समीक्षा कर उनके समाधान की रिपोर्ट सौंपी जाए।

इस हादसे के बाद जीई एयरस्पेस ने भी बयान जारी कर कहा, “हमारी इमरजेंसी टीम सक्रिय हो चुकी है और हम एयर इंडिया और जांच एजेंसियों को हरसंभव सहयोग देने के लिए तैयार हैं।” गौरतलब है कि गुरुवार दोपहर को अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एयर इंडिया का यह ड्रीमलाइनर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस भयानक हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर दिया है।

Share:

  • आग से तबाह हो गया विमान, लेकिन भगवद गीता को खरोंच भी नहीं; अहमदाबाद प्लेन क्रैश में बड़ा चमत्कार

    Sat Jun 14 , 2025
    नई दिल्‍ली । अहमदाबाद (Ahmedabad)में 12 जून की दोपहर एयर इंडिया(Air India) के विमान के भीषण क्रैश(Horrific Crash) की घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन(rescue operation) अब लगभग समाप्त हो चुका है। इस हादसे में 241 यात्रियों की जान चली गई, जिनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे। इस भीषण हादसे में फ्लाइट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved