
नई दिल्ली: स्पाइसजेट विमान में लगातार आ रहीं तकनीकी खराबियों के बीच DGCA ने बड़ा एक्शन लेते हुए 8 हफ्तों के लिए 50% उड़ानों पर रोक लगा दी है. इन आठ हफ्तों तक एयरलाइन को अतिरिक्त निगरानी में रखा जाएगा. वहीं अगर भविष्य में एयरलाइन 50 फीसदी से ज्यादा उड़ाने चाहती है तो उसे ये साबित करना होगा कि ये अतिरिक्त भार उठाने की क्षमता उसके पास है, पर्याप्त संसाधन और स्टॉफ मौजूद हैं.
अब जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले DGCA ने स्पाइसजेट को एक नोटिस दिया था. एयरलाइन के विमानों में आ रही लगातार तकनीकी खराबी को देखते हुए वो नोटिस भेजा गया था. हाल ही में सरकार ने भी राज्यसभा में जवाब देते हुए बताया कि DGCA ने स्पाइसजेट के विमानों की स्पॉट चेकिंग की थी. उस चेकिंग में कोई बड़ी खामी सामने नहीं आई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved