img-fluid

31 दिसम्बर के पहले ढाबों पर रखी जा रही नजर

December 29, 2025

  • शहर के प्रमुख चौराहों और बाहरी मार्गों पर पुलिस की चैकिंग शुरू

उज्जैन। शहर में नए साल के जश्न के पहले ही आबकारी विभाग ने अवैध शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बीती रात आबकारी विभाग ने शहर से लगे प्रमुख मार्गों और हाईवे पर स्थित ढाबों पर जांच अभियान चलाया। इसके अलावा पुलिस ने भी चौराहों और प्रमुख मार्गों पर चैकिंग पाइंट शुरू कर दिए हैं।


कल रात से आबकारी विभाग और पुलिस टीम ने शराबखोरी और अवैध शराब के परिवहन पर निगाह रखने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। रात में दल ने शहर के बाहरी मार्गों पर स्थित ढाबों और होटलों पर तलाशी ली और अवैध शराब विक्रय और वहाँ पर शराबखोरी नहीं कराने को लेकर चेतावनी दी। इधर पुलिस ने भी नये साल को लेकर कल से चैकिंग अभियान शुरू कर दिया है और आगर रोड, इंदौर रोड चिंतामण रोड सहित प्रमुख मार्गों और चौराहों पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है और प्रमुख रूप से शहर में प्रवेश करने वाले नाकों पर भी पुलिस पाइंट लगा दिए हैं और वाहनों की तलाशी ली जा रही है। उल्लेखनीय है कि 31 दिसंबर पर शहर के विभिन्न ढाबों और रेस्टोरेंटों पर जमकर शराबखोरी कराई जाती है।

Share:

  • प्रधानमंत्री सड़क निर्माण में गडबड़ी, हाथ से डामर उखड़ा

    Mon Dec 29 , 2025
    भ्रष्टाचार के आरोप की जाँच के लिए समिति गठित उज्जैन। जिले की बडऩगर तहसील में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी एक सड़क की मरम्मत में कथित भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। ग्रामीणों द्वारा सड़क का डामर हाथ से उखाड़ते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। इस मामले में कलेक्टर के निर्देश पर जिला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved