img-fluid

उत्तरकाशी में बादल फटने से फंसे महाराष्ट्र के 24 नागरिकों को सुरक्षित बचाए धामी सरकार – एनसीपी (एसपी) सांसदसुप्रिया सुले

August 06, 2025


पुणे । एनसीपी (एसपी) सांसदसुप्रिया सुले (NCP (SP) MP Supriya Sule) ने कहा कि धामी सरकार (Dhami Government) उत्तरकाशी में बादल फटने से फंसे (Trapped due to Cloudburst in Uttarkashi) महाराष्ट्र के 24 नागरिकों को (24 Citizens of Maharashtra) सुरक्षित बचाए (Should safely Rescue)।


उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद उत्तराखंड में फंस गए महाराष्ट्र के 24 नागरिकों की सुरक्षा को लेकर एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने चिंता जाहिर की, साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में फंसे नागरिकों के नाम के साथ मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों से उनसे संपर्क न होने के कारण परिवार के लोग काफी चिंतित हैं।

एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “महाराष्ट्र के मंचर क्षेत्र के लगभग 24 नागरिक उत्तराखंड में हाल ही में हुए बादल फटने की घटना के कारण फंसे हुए हैं। पिछले 24 घंटों से उनसे संपर्क न होने के कारण उनके परिवार के लोग काफी चिंतित हैं।” सुप्रिया सुले ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मदद की अपील की। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड मुख्यमंत्री कार्यालय से अनुरोध है कि कृपया हस्तक्षेप करें और उन्हें जल्द से जल्द बचाने में मदद करें।”

उन्होंने उत्तराखंड में फंसे हुए कुछ लोगों के नाम और मोबाइल नंबर भी एक्स पर शेयर किए है, जिनमें अशोक किसान भोर (9890600661), सविता शंकर काले (9527085169), अशोक टेमकर (9867571585), लीला रोकड़े (9130346544), माणिक ढोरे (9822364243), मारुति शिंदे (9284153045), समृद्धि जंगम (9936819132), सतीश मांगड़े (9766663401), लीना जंगम (9769621996), पुरूषोत्तम (9881403519), संगीता वालू (8830146903), शिंदे गहिनीनाथ (9881930966), अरुणा सातकर (9860758977), विट्ठल खेडकर (9405851609), सुनीता धोरे (7499490903), नितिन जाधव (9325666487) और मंगल (8805255991) शामिल है।

इस बीच, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तराकाशी में बादल फटने की घटना को लेकर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए, ताकि अगर किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति पैदा हो, तो उससे कुशलतापूर्वक निपटा जा सके।

Share:

  • उत्तरकाशी की वो त्रासदी, जब भागीरथी नदी में समा गए थे 3 गांव, 2,000 मीटर ऊपर से गिरा था पहाड़

    Wed Aug 6 , 2025
    धराली: उत्तरकाशी के धराली (Dharali of Uttarkashi) की त्रासदी को देखकर हर कोई सहम गया है. पहाड़ों से पानी और मलबे का ऐसा सैलाब आया जो महज चंद पलों में सब कुछ अपने साथ बहा ले गया. उत्तरकाशी इस तरह की त्रासदी के लिए बेहद संवेदनशील क्षेत्र हैं. वर्ष 1750 में तो यहां इतना बड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved