मुंबई (Mumbai)। साउथ स्टार धनुष के बड़े बेटे यात्रा राज (yaatra raaj) पर चेन्नई में बिना ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट (driving license and helmet) के सुपरबाइक (superbike) चलाने के लिए जुर्माना लगाया गया है। यात्रा राज केवल 17 साल के हैं, इसलिए उन्हें भारत में ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिल सकता। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर तमिलनाडु ट्रैफिक पुलिस ने उन पर जुर्माना लगाया था। लाइसेंस न होने के साथ ही हेलमेट भी नहीं पहना था।इस बीच धनुष फिलहाल ‘कैप्टन मिलर’ की रिलीज की तैयारी में व्यस्त हैं। यह फिल्म 2024 में पोंगल पर रिलीज होगी। अरुण मथेश्वरन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रियंका मोहन, शिवराजकुमार और संदीप किशन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved