img-fluid

यमुनोत्री धाम के पड़ाव ‘स्यानाचट्टी’ में धराली जैसा संकट, जलमग्न हुआ पूरा गांव

August 22, 2025

उत्तरकाशी। उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले (Uttarkashi District) के स्यानाचट्टी में गुरुवार को बरसाती नाले कुपडागाड़ (Kupadagad) से आए मलबे से यमुना नदी (Yamuna River) का प्रवाह रूक गया जिससे वहां झील बन गई। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आस-पास के मकान एवं होटल खाली करवा लिये गये हैं और वहां से 150 लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पूरा गांव खाली कर लिया गया है लेकिन धराली जैसा संकट अब भी इस गांव में बना हुआ है। अगर यह झील टूटती है तो पूरा गांव बह जाएगा। बड़कोट के उपजिलाधिकारी, राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), पुलिस, अग्निशमन सेवा, सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग की टीम मौके पर मौजूद हैं।


गुरुवार शाम में कुपडागाड़ में आये मलबे से यमुना में झील बन गई जिससे सड़क से नीचे की ओर के सभी होटलों और मकानों में पानी भर गया। पुल के ऊपर तक पानी भर गया है। पुलिस ने बताया कि आसपास के क्षेत्रों के सभी मकानों और होटलों को खाली करवा कर वहां से 150 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इसके अलावा, ओजरी, पूजारगांव, पाली, खरादी तथा कुथनोर को भी सतर्क कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि निचले इलाकों के सभी लोगों को सचेत रहने को कहा गया है। सभी स्थानीय निवासियों से अपील की गई है कि यमुना नदी के आस-पास न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

Share:

  • 'न केवल ममतामय, बल्कि वैज्ञानिक तर्क पर आधारित है सुप्रीम कोर्ट का कुत्तों पर दिया हुआ फैसला'- राहुल गांधी

    Fri Aug 22 , 2025
    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में आवारा कुत्तों (Stray Dogs) से संबंधित मामले में आज एक अहम फैसला सुनाया। कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ ने 11 अगस्त के अपने आदेश में संशोधन करते हुए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कोर्ट के फैसले पर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म में कई तरह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved