
अशोकनगर। गल्ला मंडी में बम्पर आवक के कारण शहर में जाम लगने की समस्या आ रही थी, इस समस्या से निजात पाने के लिए मंडी प्रशासन द्वारा कुछ जिंसों की नीलामी बोली नवीन मंडी में शुरू की गई थी लेकिन यहां पर भी किसानों को परेशानी आ रही थी। इस समस्या को राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने विशेष रूप से उठाया और मंडी प्रशासन के समक्ष किसानों की समस्याएं रखीं। वेयर हाउस पर तुलाई करेंगे : मंडी सचिव भागीरथ प्रसाद की उपस्थिति में किसानों और व्यापारियों की एक बैठक हुई, जिसमें नवीन गल्ला मंडी में बंद पड़े धर्मकांटे को चालू कराया गया। साथ ही बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि किसान किसी भी धर्मकांटे पर तौल कराकर वेयर हाउस में माल पहुंचाएंगे। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक रघुवंशी शहबाजपुर ने बताया कि बैठक में निर्णय हुआ है कि अभी कुछ दिन के लिए व्यापारी अपने-अपने वेयरहाउस पर तुलाई कराएंगे एवं किसान अगर चाहे मंडी में तुलाई कराना है तो मंडी में भी तुलाई करा सकता है। किसान बंधु धर्म कांटा कराकर वेयर हाउस पर खाली कराएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved