img-fluid

धर्मेंद्र ने पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ मनाई 71वीं वेडिंग एनिवर्सरी

June 14, 2025

मुंबई। धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी (Dharmendra-Hema Malini) से दूसरी शादी की थी। हालांकि उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया था। धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) हैं। धर्मेंद्र दोनों पत्नी और परिवार के साथ टाइम स्पेंड करते रहते हैं। अब धर्मेंद्र और प्रकाश की हाल ही में 71 वेडिंग एनिवर्सरी (Wedding Anniversary) थी जिसे दोनों ने साथ में सेलिब्रेट किया है। इस दौरान की फोटो बॉबी देओल ने शेयर भी की है।


बॉबी ने क्या लिखा

बॉबी ने एक फोटो शेयर की जिसमें धर्मेंद्र के गले में माला नजर आ रही है। धर्मेंद्र कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं और पीछे से उन्हें प्रकाश ने हग किया हुआ है। फोटो शेयर कर बॉबी ने लिखा, हैप्पी एनिवर्सरी मां और पापा।

धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से 1954 में शादी की थी। एक्टर ने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही प्रकाश को अपना लाइफ पार्टनर बना दिया था। उस वक्त धर्मेंद्र की उम्र 19 साल थी। धर्मेंद्र और प्रकाश के 4 बच्चे हैं।

वहीं फिर हेमा से धर्मेंद्र 1970 में मिले जब दोनों फिल्म तुम हसीन मैं जवां में काम कर रहे थे। दोनों ने कुछ समय के रिलेशन के बाद शादी की और फिर दोनों की 2 बेटी हुईं ईशा और अहाना देओल।

दोनों की प्रोफेशनल लाइफ
धर्मेंद्र के करियर की बात करें तो वह लास्ट तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे जिसमें शाहिद कपूर और कृति सेनन लीड रोल में थे। वहीं बॉबी की बात करें तो वह अब शरवरी वाघ और आलिया भट्ट की स्पाई यूनिवर्स फिल्म अल्फा में नजर आने वाले हैं जिसमें वह विलन होंगे।

Share:

  • Ahmedabad plane crash: खाक हो चुके शवों में अपनों की तलाश, अब तक कितनों की पहचान?

    Sat Jun 14 , 2025
    नई दिल्‍ली । अहमदाबाद(Ahmedabad) एयर इंडिया विमान हादसे(air india plane crash) में मारे गए लोगों के परिजन(Family) खाक हो चुके शवों में अपनों को खोज(Searching for dead bodies) रहे हैं। अपनों के आखिरी अंश के लिए अहमदाबाद पहुंचे लोग डीएनए जांच के लिए उसी बीजे मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां उनके प्रियजन विमान हादसे में जलकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved