img-fluid

पहली पत्नी के साथ फार्महाउस में रह रहे हैं धर्मेंद्र, बॉबी देओल बोले- पापा काफी…

October 12, 2025

मुंबई। धर्मेंद्र (Dharmendra) अपनी पर्सनल लाइफ (Personal life) को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। धर्मेंद्र की 2 पत्नी हैं प्रकाश कौर और हेमा मालिनी। (Prakash Kaur – Hema Malini) धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के बेटे बॉबी देओल ने अब अपने पैरेंट्स की लाइफ पर अपना रिएक्शन दिया है। इसके अलावा बॉबी ने धर्मेंद्र के उन पोस्ट को लेकर अपनी बात रखी है जिससे लोगों को लगता है कि धर्मेंद्र अकेला महसूस करते हैं।



धर्मेंद्र और प्रकाश रहते साथ

एक इंटरव्यू में बॉबी ने बताया कि उनके पैरेंट्स धर्मेंद्र और प्रकाश कौर फिलहाल साथ रह रहे हैं एक्टर के खंडाला वाले फार्महाउस में। उन्होंने कहा, ‘मेरी मां भी वहीं हैं। दोनों खंडाला में रह रहे हैं। पापा और मम्मी साथ हैं। वह थोड़े ड्रामाटिक हो गए हैं। उन्हें फार्महाउस में रहना पसंद है। वे बूढ़े भी हो गए हैं और फार्महाउस में रहने से वह रिलैक्स रहते हैं। मौसम अच्छा है, खाना भी अच्छा है। पापा ने वहां पैराडाइस बनाया हुआ है।’
पापा सुनते दिल की बात

धर्मेंद्र के पोस्ट कभी-कभी काफी चर्चा में रहते हैं जिसको देखकर लोगों को लगता है कि वह अकेला महसूस कर रहे हैं। इस पर बॉबी ने कहा, ‘पापा काफी इमोशनल हैं। वह काफी एक्सप्रेसिव हैं। वह वही शेयर करते हैं फीलिंग जो सभी की होती है। कभी-कभी मैं उनसे पूछता हूं कि आपने जो ये लिखा वो क्यों लिखा या ये जो बोला वो क्यों बोला तो वह बोलते हैं कि वह सिर्फ अपने दिल की बात सुनते हैं।’

बॉबी ने आगे कहा, ‘हम उनसे मिलते हैं, लेकिन कभी-कभी हम बिजी रहते हैं और वह इमोशनल हो जाते हैं। उन्हें आइडिया नहीं कि कितने लोग उनके पोस्ट को पढ़ते हैं।’

बॉबी अब फिल्म अल्फा में नजर आएंगे जिसमें आलिया भट्ट और शरवरी वाघ लीड रोल में होंगे।

Share:

  • US Vs China: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के 100% टैरिफ पर चीन का पलटवार, हम लडऩे से नहीं डरते, जरूरत पड़ी तो...

    Sun Oct 12 , 2025
    नई दिल्ली. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर दुनिया में डराने वाला कदम उठाया है. दरअसल, अमेरिका (US) की ओर से चीन (China) से आयतित सभी सामानों पर राष्ट्रपति ने 100% टैरिफ (US 100% Tariff On China) का ऐलान किया है. ये हाई टैरिफ लागू करने के लिए 1 नवंबर 2025 की तारीख […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved