img-fluid

संबलपुर में UPI पेमेंट कर धर्मेंद्र प्रधान ने Digital India को सराहा

April 16, 2024

संबलपुर: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इन दिनों चुनाव प्रचार के अभियान में व्यस्त हैं. धर्मेंद्र प्रधान अपने काफिले के साथ जब ओडिशा के संबलपुर पहुंचे तो यहां अलग ही नजारा दिखा. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यहां लोकल व्यंजन का स्वाद चखा. खास बात ये कि दूर दराज के इलाके में भी उन्हें यहां डिजिटल इंडिया की पहुंच देखने को मिली.छोटी सी दुकान पर उन्होंने जायके का स्वाद लिया और डिजिटल इंडिया के जरिए यूपीआई से भुगतान किया.

डिजिटल इंडिया की सुविधा और पहुंच को देखते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रसन्नता जताई. उन्होंने इसे केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया मुहिम की सफलता करार दिया. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि जो सुविधाएं केवल बड़े शहरों में थी, वह सुविधा अब प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास से गांव गांव तक देखने को मिल रही है. पीएम मोदी के Digital India का नजीर संबलपुर से सौराष्ट्र और कश्मीर से कन्या कुमारी तक दिखने को मिल रहा है.


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के कोने-कोने में डिजिटल इंडिया तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है. अमीर, गरीब सभी इसका उपयोग कर धड़ल्ले से रहे हैं. लोग इसे बहुत ही सुविधाजनक और सुरक्षित मान रहे हैं. पिछले एक दशक में डिजिटल भुगतान में यूपीआई से भुगतान की मात्रा सबसे ज्यादा करीब 80 से 90 फीसदी तक हो चुकी है.

ओडिशा के संबलपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के टिकट पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान चुनाव लड़ रहे हैं. धर्मेंद्र प्रधान यहां लगातार चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. यहां 25 मई को छठे चरण में मतदान होने वाला है. धर्मेंद्र प्रधान के सामने यहां बीजेडी के टिकट पर प्रणब प्रकाश दाश चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला है. हालांकि पिछले दो बार से 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी लगातार जीतती रही है.

Share:

  • 'लोग भाजपा को वोट नहीं देंगे, लेकिन...' किसान नेता राकेश टिकैत का बड़ा दावा

    Tue Apr 16 , 2024
    नई दिल्ली: किसान नेता राकेश टिकैत ने सभी राजनीतिक दलों से किसानों का ‘मोहभंग’ होने का दावा करते हुए मंगलवार को कहा कि लोगों को लोकसभा चुनाव में अपने विवेक का इस्तेमाल कर सही उम्मीदवार के लिए मतदान करना चाहिए. किसी भी राजनीतिक दल को खुला समर्थन देने से इनकार करते हुए टिकैत ने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved