img-fluid

दिलीप कुमार की पुण्यतिथि पर धर्मेंद्र ने किया याद, लिखी भावुक पोस्ट

July 07, 2025

डेस्क। आज यानी 7 जुलाई को दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की पुण्यतिथि है। वह एक महान अभिनेता (Actor) होने के साथ अच्छे इंसान भी थे। यही वजह है कि उनके साथ काम करने वाले लोग आज भी उन्हें याद करते हैं। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर उनके साथ एक तस्वीर शेयर की है और एक खूबसूरत पोस्ट लिखी है।


धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार के बारे में लिखा ‘आज का दिन कितना गमगीन और मनहूस है। आज के दिन मेरे बहुत ही प्यारे, आप सबके चहीते अदाकार, फिल्म इंडस्ट्री के खुदा, एक नेक और महान इंसान, दिलीप साहब हमें हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ कर चले गए। यह सदमा बर्दाश्त तो नहीं होगा। इसलिए तसल्ली दे लेता हूं कि वह कहीं आस पास हैं।’

धर्मेंद्र की इस पोस्ट को कई यूजर्स लाइक कर रहे हैं और इस पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने उर्दू में लिखा है ‘अल्लाह उनकी रूह को जन्नत दे। एक दूसरे यूजर ने लिखा है ‘भाईचारा हो तो ऐसा।’ एक और यूजर ने लिखा है ‘स्वर्ग में उनकी आत्मा को जगह मिले और वह खुश रहें।’ कई दूसरे यूजर्स ने धर्मेंद्र की पोस्ट पर दिल और सैड वाला इमोजी कमेंट किया है।

Share:

  • ट्रंप प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ मुकदमा शुरू, कॉलेजों में फलस्तीन समर्थकों को बनाया गया निशाना

    Mon Jul 7 , 2025
    वॉशिंगटन। ट्रंप (Trump) प्रशासन की एक और कार्रवाई कानूनी मामले में फंस गई है। दरअसल ट्रंप प्रशासन ने कॉलेज कैंपसेस (College Campuses) में फलस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की थी। जिसके खिलाफ संघीय अदालत में मामला दायर किया, जिस पर संघीय अदालत (Federal Courts) ने सोमवार को सुनवाई शुरू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved