img-fluid

धर्मेंद्र ने किया रिवील- वीरू नहीं, उन्हें गब्बर और ठाकुर का रोल हुआ था ऑफर

June 28, 2025

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र  (Dharmendra) ने ‘शोले’ फिल्म को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है, जिसने उनके फैंस के बीच उत्सुकता और चर्चा दोनों बढ़ा दी है। ‘शोले’ की 50वीं सालगिरह के मौके पर धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म में उन्हें गब्बर और ठाकुर दोनों का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने वीरू का किरदार निभाने का फैसला किया। धर्मेंद्र ने कहा, “वीरू का किरदार मेरे स्वभाव के बहुत करीब है, इसलिए मैंने वही रोल चुना।”


धर्मेंद्र का पसंदीदा सीन
धर्मेंद्र ने फिल्म के अपने पसंदीदा सीन के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि टंकी वाला सीन, मंदिर वाला सीन और कई ऐसे पल हैं जो दर्शकों को बहुत पसंद आए। लेकिन उनके लिए सबसे इमोशनल और यादगार सीन वह था जब अमिताभ बच्चन के किरदार जय की मौत होती है। धर्मेंद्र ने कहा, “जहां जय मरता है, वहीं पूरी फिल्म की कहानी पलट जाती है। दो दोस्तों के बीच के इमोशन उस सीन में साफ नजर आते हैं।” उनके मुताबिक, यही वो पल है जिसने ‘शोले’ को एक अलग ही मुकाम पर पहुंचा दिया।

‘मैं कोई प्रैक्टिस नहीं करता’
फिल्म की 50वीं सालगिरह पर इसका रिस्टोर्ड वर्जन इटली में भी प्रीमियर हो रहा है, जिससे धर्मेंद्र काफी खुश हैं। उन्होंने फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (FHF) की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने फिल्म में नई जान डाल दी है। धर्मेंद्र ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वे किसी भी किरदार के लिए खास तैयारी नहीं करते, बल्कि खुद को पूरी तरह उस किरदार में ढाल लेते हैं। धर्मेंद्र बोले, “मैं कोई प्रैक्टिस नहीं करता, मैं धर्मेंद्र नहीं, बस वीरू ही बन जाता हूं।”

ये था फिल्म का असली हीरो
धर्मेंद्र ने यह भी कहा कि ‘शोले’ में हर किरदार हीरो है, लेकिन असली हीरो तो वो सिक्का है, जिससे जय और वीरू हर फैसला लेते हैं। फिल्म के क्लाइमेक्स में जब पता चलता है कि सिक्के के दोनों तरफ हेड्स है, तो वीरू को असली सच्चाई का एहसास होता है। धर्मेंद्र ने माना कि यही ट्विस्ट फिल्म को खास बनाता है।

Share:

  • पुरी जगन्नाथ यात्रा: भारी भीड़ में फंसने से 600 श्रद्धालु घायल, अटक गया था भगवान बलभद्र का रथ

    Sat Jun 28 , 2025
    पुरी. ओडिशा के पुरी (Puri) में महाप्रभु जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की रथ यात्रा उत्सव के दौरान भारी भीड़ उमड़ने के कारण 600 से अधिक श्रद्धालुओं ( 600 devotees) को चोटों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण अस्पताल (hospital) में भर्ती कराना पड़ा. इस कारण रथ यात्रा में काफी देरी हुई, खास तौर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved