मुंबई। धर्मेंद्र (Dharmendra) का निधन 24 नवंबर को हो गया था जिससे अभी तक परिवार वाले और फैंस का दुख कम नहीं हुआ है। हेमा मालिनी और सनी देओल, बॉबी धर्मेंद्र (Sunny Deol, Bobby Deol, Dharmendra) की कई प्रेयर मीट रखवा चुके हैं। धर्मेंद्र जिन्हें बॉलीवुड का ही मैन कहा जाता था उनकी परफॉर्मेंस ने हमेशा सबका दिल जीता हौ अब लगभग 1 महीने के बाद उन्हें ट्रिब्यूट दिया जा रहा है, उनकी फिल्म यमला पगला दीवाना को फिर से रिलीज करके।
पहले थी सुपरहिट
बता दें कि यमला पगला दीवाना साल 2011 में रिलीज हुई थी और यह फैंस को काफी पसंद आई थी। इसमें धर्मेंद्र के साथ सनी देओल और बॉबी देओल थे। यह एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है। इसे टीवी और ओटीटी पर भी काफी पसंद किया जाता है।
रिलीज डेट में किए गए बदलाव
रिपोर्ट्स यह भी हैं कि फिल्म री रिलीज डेट में कुछ बदलाव हुए हैं। पहले फिल्म को इसी शुक्रवार यानी 19 दिसंबर को रिलीज करने का प्लान था, लेकिन धुरंधर के तूफान के बीच अभी फिल्म को रिलीज करना उन्हें सही नहीं लगा। अब फिल्म को 1 जनवरी 2026 को रिलीज करने का प्लान किया जा रहा है। हालांकि फाइनल फैसला कुछ दिनों में कर दिया जाएगा।
यमला पगला दीवाना की बात करें तो फिल्म को समीर कौशिक ने डायरेक्ट किया था। फिल्म 2011 की हिट फिल्म में से एक थी।
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म की बात करें तो वह अब फिल्म इक्कीस में नजर आने वाले थे, लेकिन रिलीज से पहले वह दुनिया को छोड़कर चले गए। इक्कीस 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तय नंदा और अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved