img-fluid

धीरेंद्र शास्त्री ने स्‍वीकार किया मुसलमानों को रामकथा सुनाने का आमंत्रण, कहा- 4-5 साल जिंदा रहे….

March 28, 2023

जबलपुर (Jabalpur) । बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करने वाले धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि उन्हें मुसलमानों (Muslims) ने रामकथा के लिए आमंत्रित किया है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। शास्त्री ने जबलपुर में अपनी कथा के दौरान कहा कि कटनी के उनके मुस्लिम भक्त तनवीर खान ने रामकथा (ramkatha) सुनने की इच्छा जाहिर की थी। कथा के दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यदि वह 4-5 साल जिंदा रहे तो दूसरे धर्म के लोग भी हरि-हरि करेंगे।


अपने बयानों और चमत्कारी दावों (miraculous claims) को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मुसलमानों को कथा सुनाने की चर्चा करते हुए कहा,’इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, हमारे प्रिय भक्त और शिष्य मुस्लिम समाज के तनवीर खान जी कटनी में पूरा मुसलमान समाज तीन दिन की हमारी कथा कराएगा। उसे सब तानू कहते हैं, आया भी है। ये वहां के मुस्लिम समाज के अध्यक्ष भी हैं। इन्होंने कहा कि गुरुजी हमारी भी इच्छा है कि कथा हो जाए। तो मैंने कहा कि इसमें क्या बुराई है। तुम पूरे समाज को बुलाओ। सब टोपी वालों को बुलाओ, सबको एक होने दो। क्या दिक्कत है रामकथा में।’

जबलपुर में ही कथा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री की कही एक और बात की चर्चा हो रही है। उन्होंने मंच से कहा, ‘हम भारत में चाहते हैं कि पूजा के नाम पर, दरबार के नाम पर, धामों के नाम पर, भगवान के नाम पर जो धंधा चलता है, उसे नहीं चलने देंगे। यह हमारा भरोसा है। तुम चिंता मत करो सिर्फ 4-5 साल का टाइम दो, हम जिंदा रहे तो दूसरे धर्म वाले भी हरि-हरि बोलेंगे। कह दिया हमने साथ हरि-हरि बोलेंगे। हम बुलवाकर रहेंगे।’

Share:

  • अमरनाथ यात्रा के लिए पहली बार ऑनलाइन टिकट होगा बुक, मोबाइल से बस को कर सकेंगे ट्रैक

    Tue Mar 28 , 2023
    जम्मू (Jammu) । अमरनाथ यात्रियों (Amarnath pilgrims) को इस बार जम्मू-कश्मीर रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (JKRTC) बसों के जरिये और सुविधाएं मुहैया करवाने वाला है। यात्री अब मोबाइल फोन (mobile phone) से टिकट बुक (ticket book) करने के साथ ही अपनी बस को ऑनलाइन ट्रैक भी कर सकेंगे। इसके लिए जेकेआरटीसी अप्रैल के अंत तक इंटेलिजेंट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved