img-fluid

क्रिकेट पिच पर उतरे धीरेंद्र शास्त्री, लगाए चौके-छक्के

January 20, 2025

छतरपुर: छतरपुर (Chhatarpur) के बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. धीरेंद्र शास्त्री हिंदुत्व के प्रचार-प्रसार को लेकर दिए जाने वाले अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं. वहीं उनका क्रिकेट प्रेम भी किसी से छिपा नहीं है. जितने आक्रामक अंदाम में वह मंच से अपनी आवाज बुलंद करते हैं. वैसे ही क्रिकेट की पिच पर दिखाई देते हैं.

धीरेंद्र शास्त्री को जब भी समय मिलता है वह क्रिकेट खेलते हैं. अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी की नेट प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री का यह वीडियो मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले का ही है. यहां बिजावार विधायक राजेश बबलू शुक्ला के साथ बाबा बागेश्वर ने क्रिकेट खेला. बाबा बागेश्वर ने बॉलिंग तो की ही साथ ही बल्लेबाजी में जमकर हाथ आजमाया. बाबा ने विधायक शुक्ला को दो बार कैच आउट कराया साथ ही उन्होंने विधायक की गेंद पर जमकर छक्के भी जड़े.


वीडियो में विधायक बबलू शुक्ला बागेश्वर धाम सरकार की गेंद पर चौके छक्के लगाते हुए भी नजर आए. बाबा बागेश्वर जब फ्री होते हैं तो वह क्रिकेट का लुत्फ उठाते हैं. कई बार भारतीय क्रिकेटर जब बागेश्वर धाम पहुंचते हैं, तो उनके साथ भी बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री क्रिकेट खेलने का मौका नहीं गंवाते. बता दें कि ऐसा नहीं है कि बाबा का क्रिकेट प्रेम बिल्कुल नया-नया है. धीरेंद्र शास्त्री का क्रिकेट के लिए प्रेम पहले भी छलकता रहा है.

Share:

  • Famous TV actor dies, found dead in flat

    Mon Jan 20 , 2025
    Mumbai: TV and Marathi film actor Yogesh Mahajan has died suddenly. The actor has said goodbye to the world at the age of 44. He was found dead in his Umergaon flat. His sudden demise has caused a wave of mourning among his family and close ones. Yogesh Mahajan died tragically on January 19 due […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved