
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने काफी खराब प्रदर्शन किया था और पॉइंट्स टेबल के सबसे निचले पायदान पर रही थी. इसके बाद धोनी के IPL से रिटायरमेंट की अटकलें लगाई जाने लगी थी, लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने एक ऐसा खुलासा कर दिया है, जिससे क्रिकेट फैंस चौंक गए हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने पांच साल तक और खेलने की बात कही, लेकिन इस दौरान धोनी ने अपनी फिटनेस को लेकर बड़ी बात कह दी. इससे उनके IPL पर खेलने पर अभी भी संशय बरकरार है.
चेन्नई में एक इंवेट के दौरान महेंद्र सिंह धोनी से IPL 2026 में खेलने को लेकर सवाल पूछे गए. इस पर उन्होंने कहा, “मुझे अगले 5 सालों तक क्रिकेट खेलने की अनुमति मिल गई है, लेकिन डॉक्टर ने सिर्फ आंखों की रोशनी के लिए अनुमति दी है, मेरी बॉडी के लिए नहीं दी है. ऐसे में मैं केवल आंखों से तो क्रिकेट नहीं खेल सकता”.
महेंद्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद केवल IPL में ही खेलते हुए नजर आते हैं. IPL 2025 में उन्होंने 14 मैच खेले, जिसकी 13 पारियों में धोनी ने 24.50 की औसत से केवल 196 रन ही बना पाए. इस सीजन में उनकी टीम का प्रदर्शन भी काफी खराब रहा और टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही. इसके बावजूद टीम प्रबंधन उन पर काफी भरोसा जता रहा है.
इंटरव्यू के दौरान माही ने चेन्नई के साथ अपने रिश्तों को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, “हमारा रिश्ता काफी पुरानी है. ये IPL के शुरू होने से पहले से था. साल 2005 में मैंने अपना डेब्यू टेस्ट चेन्नई में ही खेला था. तभी से मेरे और चेन्नई के बीच खास रिश्ता बन गया. इसके बाद CSK से जुड़ने से ये रिश्ता और मजबूत हो गया, क्योंकि IPL के दौरान मैं यहां 40 से 50 दिन बिताता हूं”. धोनी ने कहा कि चेन्नई ने मुझे एक बेहतर इंसान और क्रिकेटर बनाने में काफी मदद की. जो चीजें चेन्नई के लिए अच्छी होती हैं. वो मेरे लिए भी अच्छी होती हैं. इस दौरान उन्होंने CSK की बल्लेबाजी क्रम को लेकर चिंता जताई.
इंटरव्यू के दौरान धोनी ने कहा कि IPL 2025 में ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने से हमारी बल्लेबाजी क्रम गड़बड़ा गई थी. अगले सीजन में वो वापसी करेंगे तो इसमें कुछ सुधार होगा. उन्होंने संभावना जताई की अगले सीजन में गायकवाड़ फिर से टीम की कप्तानी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मिनी ऑक्शन में हमारे साथ कुछ और अच्छे खिलाड़ी जुड़ सकते हैं, जिससे हमारी बल्लेबाजी मजबूत होगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved