img-fluid

धोनी सिर्फ एक दोस्त नहीं, बल्कि मेरे मार्गदर्शक भी हैं : सुरेश रैना

August 02, 2020

नई दिल्ली। बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना ने मित्रता दिवस के अवसर पर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए उन्हें अपना मार्गदर्शक बताया।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने रविवार को रैना और धोनी दोनों के साथ एक वीडियो साझा किया।

फ्रेंचाइजी के ट्वीट का जवाब देते हुए, रैना ने लिखा, “आईपीएल की ऐसी खूबसूरत यादें बनाने के लिए धन्यवाद। धोनी भाई सिर्फ एक दोस्त नहीं हैं, वह मेरे मार्गदर्शक हैं, मेरे गुरु हैं और हमेशा कठिन समय में भी रहे हैं। धन्यवाद माही भाई। आपके लिए मित्रता दिवस मंगलमय हो! जल्द ही फिर मिलेंगे!”

वहीं, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इस अवसर पर अपने दोस्तों के साथ एक तस्वीर साझा की। सचिन ने तस्वीर को कैप्शन दिया, ” दोस्ती एक क्रिकेट के मैदान पर फ्लडलाइट की तरह है। वे कोने से आपकी सफलता का आनंद लेते हैं। लेकिन अगर उन्हें महसूस होता है कि सूरज आपके नीचे जा रहा है, तो वे अपने आप को आपके चारों ओर चमक प्रदान करने के लिए प्रकाश करते हैं। मेरे लिए, हर दिन मित्रता दिवस है।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • घाघरा व सरयू नदी में उफान से एक दर्जन से अधिक गावों में घुसा बाढ़ का पानी

    Sun Aug 2 , 2020
    गोंडा, 02 अगस्त । घाघरा व सरयू नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण दोनों नदियां उफान पर हैं। घाघरा खतरे के निशान से 108 तथा सरयू 42 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। जिससे कर्नलगंज के एल्गिन चरसडी व तरबगंज के भिखारीपुर बांध को खतरा मडराने लगा है। इन नदियों में एक सप्ताह से लगातार छोड़े […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved