img-fluid

दीया मिर्जा को रेप सीन के बाद हो गई थीं उल्टियां, किरदार की वजह से मिली यह मदद

April 17, 2025

मुंबई। दीया मिर्जा (Dia Mirza) की ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 (OTT platform Zee5) पर आई वेब सीरीज ‘काफिर’ (Infidel) खूब पसंद की गई थी। अब निर्देशक सोनम नायर के डिजिटल डेब्यू के 6 साल बाद सीरीज को नए अवतार में रिलीज किया जाएगा। कंप्लीट फ्रेश एडिटिंग के बाद इसे एक फिल्म के रूप में रिलीज किया जाएगा। दीया की सीरीज ‘काफिर’ एक पाकिस्तानी महिला की कहानी है जिसका नाम कैनाज है। कैनाज गलती से बॉर्डर पार करके हिंदुस्तान पहुंच जाती है और उसके आतंकवादी होने के शक में उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है।


रेप सीन के बाद हो गई थीं उल्टियां
सीरीज में कई ऐसे दहला देने वाले सीन थे जिसकी वजह से इसने लोगों का ध्यान खींचा और क्रिटिक्स को भी काफी इंप्रेस किया। दीया मिर्जा ने हाल ही में बताया कि इन सीन्स को शूट करना बहुत मुश्किल था और इस दौरान वह मानसिक रूप से बहुत टूट गई थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि सीरीज में जो रेप (बलात्कार) वाला सीन है वह फिजिकली और मेंटली इतना टफ था कि इसके बाद उन्हें उल्टियां हो गई थीं।



फिजिकली कांप रहीं थीं दीया मिर्जा
शोसा के साथ बातचीत में दीया मिर्जा ने बताया, “मुझे याद है कि जब हमने रेप वाला सीन शूट किया था। उस सीन को करने के बाद मैं फिजिकली बुरी तरह कांप रही थी। मुझे याद है कि मुझे उल्टियां आ रही थीं। उस सीक्वेंस को पूरा करने के बाद मुझे असल में उल्टी आ गई थी। वो हालात इमोशनली और फिजिकली कितने चुनौतीपूर्ण रहे होंगे। जब आप अपने शरीर को उस पल की हकीकत में ले जाते हैं तो आप अभिनय के दौरान उन चीजों को महसूस कर पाते हैं। आप उन सारी चीजों को फील कर सकते हैं।”

किरदार की वजह से मिली यह मदद
दीया ने बताया कि कैसे कैनाज का किरदार निभाने की वजह से उन्हें एक बेहतर इंसान बनने में मदद मिली। उन्हें असल जिंदगी में एक मां बनने से पहले ही एक मां होने का अहसास पाने में मदद मिली। दीया मिर्जा ने कहा, “मुझे लगता है कि एक एक्टर के तौर पर सबसे पहली और सबसे जरूरी चीज जो आपको फील करनी चाहिए, वो है उस किरदार के प्रति सहानुभूति रखना जिसे आप निभा रहे हैं। जिस किरदार को आप अपना रहे हैं। ताकि कहानी में आप जो भी करें उसके प्रति आप सच्चे रह सकें।”

Share:

  • कौन हैं पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया? जिन पर रोहित शेट्टी बना रहे हैं बायोपिक

    Thu Apr 17 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड के स्टार फिल्ममेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अपने कॉप यूनिर्स को अब थोड़ा रियल लाइफ टच देना चाहते हैं। अजय देवगन (Ajay Devgan) से लेकर टाइगर श्रॉफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) तक को सिंघम यूनिवर्स का हिस्सा बनाने के बाद अब खबर है कि रोहित मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved